समझौते का दबाव नहीं चाहिए इंसाफ, पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान ने परिवार को दिया समर्थन, हर कदम पीड़ित परिवार के साथ
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
नाबालिग से बलात्कार की कोशिश
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत कठौड़ा अन्तर्गत जमुई गांव में बीतें दिनों एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश के मामले में सिकन्दरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अधेड़ उम्र के आरोपी को तो जेल भेज दिया हैं।
➡️नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश: आरोपी जेल में, पूर्व विधायक ने परिवार को दिलाया इंसाफ का भरोसा
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) September 15, 2025
➡️जमुई गांव में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
➡️समझौते का दबाव नहीं इंसाफ चाहिए पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने पीड़ित परिवार को दिया समर्थन pic.twitter.com/RECtkIvDGF
पहुंचे पूर्व विधायक व पूर्व चेयरमैन
वहीं पीड़ित परिवार से पूर्व विधायक बांसडीह शिव शंकर चौहान व पूर्व अध्यक्ष नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर प्रयाग चौहान ने मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी लीं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को समझौता नहीं, बल्कि इंसाफ चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान ने कहा कि मैंने पीड़ित परिवार से बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली हैं। पीड़ित परिवार का कहना हैं कि आरोपी के पक्ष के लोग लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
अधेड़ ने किया था विभत्स प्रयास
बताते चलें कि एक नाबालिग लड़की से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने की बलात्कार करने की कोशिश की थीं। वहीं सिकन्दरपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

