जमुई में किराना दुकान में भीषण आग, 1.5 लाख का सामान जलकर खाक, बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, संतोष कुमार वर्मा की किराना दुकान जलकर खाक, ग्राम प्रधान ने दिया आर्थिक सहयोग
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगीं आग
सिकन्दरपुर (बलिया, ब्यूरो डेस्क)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुई स्थित चट्टी पर स्थित एक किराना दुकान में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में लगभग 1.5 लाख रुपये का सामान और 20 हजार रुपये नकदी जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं।
➡️ सिकन्दरपुर के जमुई में किराना दुकान में भीषण आग, 1.5 लाख का सामान जलकर खाक
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) September 16, 2025
➡️ जमुई गांव निवासी संतोष कुमार वर्मा की किराना दुकान जलकर खाक
➡️ ग्राम प्रधान ने पीड़ित दुकानदार को दिया 10 हजार की रूपए की आर्थिक सहायता@balliapolice @dmballia #News @myogiadityanath @SanjayYadavBJP pic.twitter.com/GFaMSZaobw
ग्राम प्रधान ने दिया आर्थिक सहयोग
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की विस्तृत जानकारी लीं। इस दौरान ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद ने पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार वर्मा को 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और इस दुःख की घड़ी में हर संभव मदद करेंगे।
दुकानदार ने बताई अपनी व्यथा
वर्मा जनरल स्टोर के संचालक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि वह सोमवार की रात को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन देर रात पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देख उन्हें सूचित किया। वह आनन फानन में तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए। लोगों ने पीड़ित दुकानदार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और प्रशासन से भी मदद की अपील की। आग लगने की इस घटना ने स्थानीय लोगों सहित पीड़ित परिवार को झकझोर कर रख दिया हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

