Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी बोर्ड परीक्षा में डीएस मेमोरियल के बच्चों ने फिर से लहराया सफलता का परचम, इंटर की परीक्षा में हिमांशु ने जिले के टॉप टेन में बनाई जगह

प्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि यह संस्था अपने लक्ष्य, अध्ययन, अनुशासन एवं समर्पण की भावना से युक्त हमेशा उनके प्रगति के लिए करता रहेगा प्रेरणा प्रदान

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

लगातार सफलता हासिल करता हैं विद्यालय

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल इण्टरमीडिएट परीक्षा- 2025 में जनपद के डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज सुहवां, रतसर के छात्र छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जनपद में अपने विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्रामीण अंचल में स्थित जनपद के सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में से एक डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज अपने स्थापना वर्ष से ही अपने अनुशासित वातावरण, योग्य एवं प्रशिक्षित अध्यापकों एवं कुशल प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में लगातार सफलता हासिल करता रहा हैं।

जानें किसे मिले कितने प्रतिशत अंक

इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र छात्राओं- 600 में से 25% ससम्मान 66% प्रथम श्रेणी एवं 03% परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र छात्राओं- 497 में से 60% ससम्मान 30% प्रथम श्रेणी एवं 05% परीक्षा उतीर्ण किये हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान हिमांशु पाण्डेय ने 430/500-86%, द्वितीय स्थान अंशु यादव ने 414/500- 82.8% व तृतीय स्थान प्रिया यादव ने 404/500-80.8% अंक प्राप्त किया हैं।

हिमांशु का चिकित्सक बनने का हैं सपना

जिले के टॉप टेन में अपनी जगह बनाने वाले हिमांशु पाण्डेय के पिता संतोष पाण्डेय कृषक हैं, जब कि मां गृहणी है। प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करने वाले हिमांशु का सपना है कि चिकित्सक बनकर गरीब, मजलूमों की सेवा करें। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षक एवं माता पिता को बताया। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में पहला स्थान सीजा खान ने 551/600- 91.8%, द्वितीय स्थान संजना यादव ने 550/600- 91.6% व तृतीय स्थान शिखा ने 541/600- 90.16% अंक प्राप्त किया हैं।

प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य पंचानन्द तिवारी एवं समस्त अध्यापकों ने सफल छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए यह भरोसा दिलाया कि यह संस्था अपने लक्ष्य, अध्ययन, अनुशासन एवं समर्पण की भावना से युक्त हमेशा उनके प्रगति के लिए प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर सफल छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने यह बताया कि यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ संकल्प का परिणाम है। आप सभी अपने सपने को साकार करने के लिए इसी आत्मविश्वास व जोश के साथ आगे बढ़ते रहें।

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---