ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रबंधक, अध्यक्ष व उप प्रधानाचार्या के कर कमलों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया ध्वजारोहण
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
ज्ञानकुंज में गणतंत्र दिवस की मची रही धूम
सिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में रविवार को बड़े ही धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय, उप प्रधानाचार्या शीला सिंह के कर कमलों द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया।
बालक बालिकाओं ने दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध
आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना एवं विद्यालय के छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिनमें मुख्य रूप से स्वागत गीत, परेड, पिरामिड, डबलड्रील, सतरंगी गीत, देशभक्ति नृत्य केसरिया गीत, आरंभ है प्रचंड, होलाहब्सड्रील, मानवीय सैन्यदल, तेरा हिमालय जैसे गीत प्रस्तुत करके ज्ञानकुंज एकेडमी के बालक बालिकाओं ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया और दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाई, जिससे पूरा ज्ञानकुंज प्रांगण गूंज उठा।
➡️ पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) January 26, 2025
➡️ बच्चों की अनोखी प्रस्तुतियां देख दांतो तले उंगली चबाने को दर्शक हुए मजबूर
➡️ ज्ञानकुंज एकेडमी विद्यालय प्रबंधन ने सभी को दी गणतंत्र दिवस की बधाई@cbseindia29 #Ballia #Gyankunj pic.twitter.com/V4esTyUGR2
ज्ञानकुंज विद्यालय प्रबंधन ने सभी को दी बधाई
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबको बधाई दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दिया। विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार को शुभकामना दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने गणतंत्र दिवस की सबको शुभकामना दिया।
मुख्य रूप से इन लोगों का रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जेपी तिवारी, राजीव पाण्डेय, दीपक तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, आरपी सिंह, लक्ष्मण चौहान, प्रियंका त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, रंजीत शर्मा, अनिल शर्मा एवं कार्यक्रम का सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी करने में सुप्रिया, स्वागत गीत मानवीय सैन्यदल डी अनीता मैम, सतरंगी रंगों सा उमेश एवं लोकेश सर, डबलड्रील आनंद सर, जिगरा नृत्य संदीप सर, स्काईड्रील राजीव तिवारी, अंकिता, होला हब्सड्रील लकी व गुलसफा मैम के सार्थक प्रयास से सफल रहा।
मंच संचालन में बच्चों ने बांधा समां
मंच संचालन अनामिका यादव, नुमाया परवीन, कामरान खान, मयंक, अंकिता, अलका सिंह, शीबा नाज, विक्रम सिंह, पूर्वी सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता