प्रबंधक आर पी गुप्ता ने किया ध्वजारोहण, बच्चों को संविधान की दिलवाई गई शपथ, विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा लय सुर ताल के अद्भुत समन्वय से बच्चों ने देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति देकर बांधा समां
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
प्रबंधक आर पी गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के बालूपुर मार्ग स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात बच्चों को संविधान की शपथ दिलवाई गई।
बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा लय-सुर-ताल के अद्भुत समन्वय से बच्चों ने देशभक्ति गीत देश मेरा रंगीला की शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत पर देश की एकता व अखंडता की मिसाल प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुंचा दिया।
➡️ सनराइज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) January 26, 2025
➡️ बच्चों की प्रस्तुतियों ने लूट लीं पूरी महफिल
➡️ डीके सर ने आंबेडकर के योगदानों को किया याद#बलिया #Ballia @basicshiksha_up pic.twitter.com/3xa30k4Y6D
रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों का मोहा मन
बच्चों ने देशभक्ति आधारित विविध गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने वीरों के शौर्य गाथा का महिमा मंडन करते हुए सुंदर कविता पाठ किया तथा भाषण दिया। देश से है प्यार तो मैं रहूं ना रहूं भारत यह रहना चाहिए गीत पर प्रस्तुति ने सभी को भाव-विह्वल कर दिया।
प्रबंधक के संबोधन की मुख्य बातें
विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता ने अपने संबोधन में देश के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य की याद दिलाते हुए कहा कि जागरूक और शिक्षित बच्चे ही देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। आपकी सकारात्मक सोच ही कर्तव्य में परिलक्षित होकर देश को विश्व के और देशों के मुकाबले बुलंदी पर खड़ा कर सकती है। आधुनिक शिक्षा ही हमारा मार्ग प्रशस्त कर सकती है। गणतंत्र के मायने हम डेमोक्रेटिक क्लास से ही प्रारंभ कर देते हैं, जहां प्रत्येक बच्चे को प्रश्न करने-सुनने की आजादी होती है।
डीके सर ने आंबेडकर के योगदानों को किया याद
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने भी डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए संविधान की विस्तृत व्याख्या की। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हजारों बच्चों सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता