इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में रविवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बड़े उत्साह व जोशो खरोश के साथ किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के लीलकर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में रविवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह व जोशो-खरोश के साथ किया गया।
अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया दीप प्रज्वलन
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर व उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प माला अर्पित कर किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा व प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने भी दीप प्रज्वलन में सहभागिता की। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से गुलदस्ता, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
➡️ इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) January 27, 2025
➡️ मेधावी छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंट कर किया गया सम्मानित
➡️ अतिथि रहें पूर्व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर व उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार#ballia pic.twitter.com/dW1vxk9zCD
सम्मानित किए गए यें छात्र व छात्राएं
मुख्य अतिथियों द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं सीबीएसई परीक्षा 2024 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा 10 वीं में स्वाति गुप्ता (94.40%), हर्ष मिश्रा (94.2%), खुशी यादव (94.0%), राज गुप्ता (93.00%), अंकित बरनवाल (93.00%), आशू यादव (92.00%), निष्कर्ष मिश्रा (91.4%), प्रांजल यादव (90.4%), विशाल शर्मा (90.00%) व कक्षा 12 वीं में प्रस्तावना मिश्रा (94.2%), सुरभि वर्मा (93.4%), मुस्कान गुप्ता (93.4%), राज सैनी (92.4%), खुशी राय (92.00%), प्रज्ञा मिश्रा (91.4%), आलोक त्रिपाठी (91.00%), हर्षित यादव (90.8%), अर्चित यादव (90.8%), सलोनी वर्मा (90.6%), हर्षित राय (90.00%), आकांक्षा पांडे (90.00%) शामिल रहें।
पूर्व सांसद ने बताया गणतंत्र दिवस का महत्व
अपनें संबोधन में पूर्व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने बच्चों को शिक्षा और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि इस तरह का अच्छा परिणाम विद्यालय, छात्र एवं अभिभावक के संयुक्त प्रयास से ही संभव हैं। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने विद्यालय की प्रगति और शैक्षिक गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का अनुशासन और शैक्षणिक माहौल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आदर्श है।
प्रबंधक ने बधाई देकर की यें नई घोषणा
विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीबीएसई ने विद्यालय को रिजल्ट के मामले में 'एक्सीलेंट ग्रेड' प्रदान किया हैं, जो छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्री प्राइमरी को और आधुनिक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि कक्षा 6, 7, 8 IIT, NEET फाउंडेशन कक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 9th एवं 11th में भी IIT, NEET फाऊंडेशंस एवं टारगेट क्लासेस शुरू किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और नैतिकता के साथ देशभक्ति का समावेश ही समाज और राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकता है।
कार्यक्रम में इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम का संचालन राजशेखर, दिलीप वर्मा और शत्रुघ्न जायसवाल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इसे सफल बनाने में मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा, प्रिया वर्मा, आंचल दुबे एवं काजल गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
अध्यक्ष ने सभी के प्रति जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मुख्य रूप से हजारों बच्चों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता