उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का घोषित कर दिया गया हैं रिजल्ट, रिजल्ट जारी होने के साथ ही वर्ग के अनुसार कटऑफ कर दिया गया हैं जारी
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने किया जारी
लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार हैं, जो आज यानी 21 नवंबर को खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से नतीजे आज यानी 21 नवंबर को घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम का डायरेक्ट लिंक UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव किया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जानें कैटेगरी के अनुसार कटऑफ
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट के साथ ही पुलिस बोर्ड की ओर से कैटेगरी (सामान्य/ ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस) के अनुसार कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे। जो अभ्यर्थी वर्गानुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
#UPPoliceConstableResultAnnounced
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 21, 2024
यूपी पुलिस परीक्षा का रिजल्ट घोषित
अगस्त में आयोजित हुई थी परीक्षा
30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे शामिल
सिपाही परिक्षा में कटऑफ जारी
OBC लड़कों का कटऑफ 198 गया#BreakingNews #UPPOLICE_REEXAM_RESULT @shukladeepali15 pic.twitter.com/akmkLTNOZj
PET-PST टेस्ट 15 Dec से हो सकते हैं शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से फिजिकल टेस्ट के लिए डेट की घोषणा कर दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की जा सकती है।
जानें कैटेगरी के अनुसार कटऑफ
🔘 सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ: 214.04644
🔘 ओबीसी वर्ग का कटऑफ: 198.99599
🔘 महिला कैटेगरी का कटऑफ: 203.90879
🔘 स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कैटेगरी का कटऑफ: 75.96059
🔘आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग का कटऑफ: 187.31758
🔘 महिला वर्ग के लिए कटऑफ: 180.23366
🔘 ओबीसी वर्ग की कटऑफ: 198.99599
🔘 एक्स सर्विसमैन की कटऑफ: 59.00371
🔘 एससी वर्ग महिला की कटऑफ: 169.13167
🔘 एसटी वर्ग महिला की कटऑफ: 136.02707
जानें कैसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
🔘 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी होने पर आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
🔘 वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
🔘 इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर पायेंगे।
क्या होंगी पीईटी एवं पीएसटी के लिए पात्रता
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त करना अनवार्य है। इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोक एवं रनिंग का टेस्ट लिया जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा लंबाई के लिए जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क