Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: इस देवर की शादी होते हीं भाभी ने क‍िया ऐसा काम की परिजनों के पैरों तले खि‍सक गई जमीन, फटाफट बुलानी पड़ी पुल‍िस, फिर

मेरठ के मवाना में एक शादी वाले घर में अचानक पसर गया मातम, देवर की शादी के कुछ देर बाद ही भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान, घर में पंखे से लटकता म‍िला मह‍िला का शव, ससुरालवालों ने क‍िसी तरह के व‍िवाद से क‍िया हैं इनकार, वहीं मायके वाले दहेज के ल‍िए ससुराल वालों पर हत्‍या का लगा रहे हैं आरोप

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

दुपट्टे से पंखे पर लटका मिला भाभी का शव

मवाना (ब्यूरो डेस्क)। मेरठ के परीक्षितगढ़ कस्बे के मोहल्ला खजूरी दरवाजा में शादी समारोह के घर में बीते मंगलवार रात बड़ी बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में दुपट्टे से पंखे पर लटका मिला। नौ माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। उधर, मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया और दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। जबकि कुछ घंटे पहले ही देवर की बारात दुल्हन लेकर लौटी थी। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर बढ़ला व हाल पता खजूरी दरवाजा निवासी बलबीर सैनी के दो बेटों में बड़ा बेटा रवि रक्षा मंत्रालय में है। जबकि छोटा बेटा रोहित सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रवि की नौ माह पूर्व 18 फरवरी को सोनिका उर्फ सोनिया 25 वर्षीय पुत्री मनोज निवासी मोहल्ला तिवड़ी, कोतवाली, जनपद बिजनौर से हुई थी।

मृतका के पिता ने लगाया संगीन आरोप

एक द‍िन पहले सोमवार को देवर रोहित की बारात नोएडा गई थी, जो दुल्हन लेकर मंगलवार सुबह लौटी थी। शाम के समय मंगलगीत के बाद सोनिया अपने कमरे में चली गई। करीब साढ़े दस बजे उसका शव दुप्पटे से पंखे पर लटका मिला। उन्होंने शव नीचे उतारा। इस बीच सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि जब वह पहुंचे तो बेटी का शव बेड पर पड़ा था। कम दहेज लाने के लिए बेटी के पति, ससुर, देवर, सास बबीता ने गला दबाकर हत्या कर दी, जबकि आत्महत्या दर्शाने के लिए शव पंखे पर लटका हुआ बताया।

हिरासत में लिए गए ससुर व पति

मौके पर एसओ परीक्षितगढ़ दिनेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। ससुर व पति को हिरासत में लेने पर मामला शांत हुआ, जबकि मजिस्ट्रेट अंकित कुमार तोमर की मौजूदगी में पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस मेरठ भेजा। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पति, ससुर, देवर और सास समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मौके पर सीओ नवीना शुक्ला भी पहुंची।

मातम में बदली शादी की खुशियां

देवर रोहित की शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था और अचानक क्या हुआ जो सोनिया ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया। बताया कि वह बारात में भी गई थी और देवरानी आने पर गीतों की रस्म में गाया और नाची भी थी। स्वजन किसी विवाद से इनकार कर रहे हैं, जबकि पुलिस जांच का विषय बता रही है।

रिपोर्ट- मेरठ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---