सीबीएसई बोर्ड ने शीतकालीन स्कूलों के बाद अब अन्य सभी के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि की कर दी है घोषणा, इसके मुताबिक यह एक जनवरी से किए जाएंगे आयोजित, हालांकि बोर्ड ने अभी तक 10वीं 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी नहीं की है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीएसई जल्द ही यह भी कर सकता है जारी
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
प्रायोगिक व थ्योरी परीक्षाओं की तिथि का ऐलान
नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। सीबीएसई बोर्ड की ओर से प्रायोगिक और थ्योरी परीक्षाओं की तिथि का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक, शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से कंडक्ट कराई जाएंगी। हालांकि, एग्जाम कब तक संचालित किए जाएंगे और किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी होने का इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल जारी हुई तिथियों के मुताबिक छात्र छात्राएं अपनी थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकते हैं।
5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी परीक्षाएं
बता दें कि शीतकालीन स्कूलों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी। इसकी सूचना बोर्ड की ओर से पहले ही दे दी गई थी। इसके बाद अब बोर्ड ने अन्य स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है।
दिसम्बर माह में जारी हो सकती है डेटशीट
सीबीएसई बोर्ड की ओर से पिछले वर्षों के पैटर्न के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट दिसंबर में जारी हो सकती है। दरअसल, साल 2023 और 2022 दोनों में ही दिसंबर में एग्जाम का टाइमटेबल जारी किया गया था। इसलिए बोर्ड अगर यही पैटर्न को फॉलो करता है तो फिर इस महीने में ही टाइमटेबल जारी कर दिया जाएगा।
cbse.gov.in से डेटशीट ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
10वीं, 12वीं कक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। अब सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2025/सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। इसे देखें और डाउनलोड करें और सेव करके रख लें।
75 फीसदी उपस्थिति हर हाल में होगी अनिवार्य
सीबीएसई ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। सीबीएसई ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि बोर्ड केवल इमरजेंसी मामलों में, जैसे- चिकित्सा आपात स्थिति, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने पर या अन्य गंभीर कारणों में स्टूडेंट्स को अटेंडेंटस 25% छूट दी जाएगी। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क