Left Post

Type Here to Get Search Results !

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए इन 7 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों का नाम घोषित, जानें किसको कहां से मिला टिकट

नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, बीजेपी ने सात सीटों पर उतारें अपने प्रत्याशी, नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

बीजेपी ने सात सीटों पर उतारें अपने प्रत्याशी

लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। त्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। बीजेपी ने गाज़ियाबाद से संजीव शर्मा को, करहल से अनुजेश यादव को, कुंदरकी रामवीर ठाकुर को, खैर से सुरेंद्र दिलेर को, फूलपुर से दीपक पटेल को, कटेहरी धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है।

केंद्रीय नेतृत्व ने फाइनल सूची की जारी

आपको बता दें कि प्रदेश ईकाई की ओर से उपचुनाव होने वाली हर एक सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बीजेपी हाईकमान को भेजा गया था। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने फ़ैसला लिया है और फाइनल सूची जारी कर दी।

नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर

दरअसल,उप चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर है। अखिलेश यादव की सपा सात सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। सपा ने अभी तक अपने ‘पीडीए’ के फार्मूले पर फोकस किया है। 

उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं बसपा 

बसपा सुप्रीमो ने उपचुनाव के लिए अधिकतर सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित कर रखा है। कुंदरकी से रफतउल्ला, मझवां दीपू तिवारी, कटेहरी, अमित वर्मा, मीरापुर शाहनजर, गाजियाबाद पीएन गर्ग, करहल अवनीश कुमार शाक्य को प्रभारी बनाया गया है। बसपा सुप्रीमो ने भले ही विधानसभा प्रभारियों की घोषणा कर रखी है, लेकिन वे इनके बारे में लगातार फीड बैक प्राप्त कर रही हैं। उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है, जिससे यह साबित किया जा सके कि उसका आधार वोट बैंक आज भी उसके पास ही है।

दस में से नौ सीटों पर ही उपचुनाव की घोषणा

प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटें रिक्त हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट छोड़कर नौ सीटों पर ही उपचुनाव की घोषणा की है। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 4 सीटों पर समाजावादी पार्टी, 3 सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा रहा।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---