विशेष

नहले पर दहला: अब सिकन्दरपुर में खेला शुरू, धीरज मिश्रा बनें ग्रापए के तहसील अध्यक्ष तो इनको मिली उपाध्यक्ष, महामंत्री व संरक्षक पद की कमान

"संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि संगठन, सभी सदस्यों के सहयोग से चलता है, कोई भी संगठन किसी की व्यक्तिगत जागीर नही है, आपसी सहमति और सद्भाव से ही कोई संगठन अपनी पहचान करता है स्थापित"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सिकन्दरपुर इकाई का गठन रविवार को मनियर रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया। संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि संगठन, सभी सदस्यों के सहयोग से चलता है। कोई भी संगठन किसी की व्यक्तिगत जागीर नही है। आपसी सहमति और सद्भाव से ही कोई संगठन अपनी पहचान स्थापित करता है। कुछ दिनों पूर्व संगठन में जो उठा पटक देखने को मिला था उसके बाद जो नई टीम सामने आ है वह साफ संकेत कर रही है कि पूर्व में कुछ लोगों ने अपना एकाधिकार स्थापित कर ग्रापए को अपनी व्यक्तिगत जागीर बना दी थी। इस दौरान पर्यवेक्षक वसंत पांडेय व श्याम जी शर्मा की देखरेख में सर्वसम्मति से जितेंद्र पांडेय व अशोक यादव को संरक्षक नियुक्त किया गया। जबकि धीरज मिश्रा को तहसील अध्यक्ष, संजीव सिंह को उपाध्यक्ष तथा संतोष शर्मा को महामंत्री चयनित किया गया। वही संगठन के पदाधिकारियों ने नव चयनित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ विनय कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी पांडेय, शशि कुमार, अनिल सिंह, कैलाशपति सिंह, जितेंद्र, निकेश राय, आसिफ खान, अभिषेक तिवारी, अतुल राय, रूपेश कुमार, रुद्रेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

नहले पर दहला: अब सिकन्दरपुर में खेला शुरू, धीरज मिश्रा बनें ग्रापए के तहसील अध्यक्ष तो इनको मिली उपाध्यक्ष, महामंत्री व संरक्षक पद की कमान नहले पर दहला: अब सिकन्दरपुर में खेला शुरू, धीरज मिश्रा बनें ग्रापए के तहसील अध्यक्ष तो इनको मिली उपाध्यक्ष, महामंत्री व संरक्षक पद की कमान Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 30, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top