विशेष

यूपी में फ्री राशन वितरण का रोस्टर जारी, कल से इस तिथि तक बांटा जाएगा फ्री राशन, अंत्योदय वालों को मिलेगा 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल

"खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुलाई माह में कार्ड धारकों को राशन वितरण का रोस्टर जारी, रोस्टर के तहत 11 जुलाई से 22 जुलाई तक कार्ड धारकों को दिया जाएगा फ्री राशन"

खबरें आजतक Live

लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। योगी सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुलाई माह में कार्ड धारकों को राशन वितरण का रोस्टर जारी कर दिया गया है। रोस्टर के तहत 11 जुलाई से 22 जुलाई तक कार्ड धारकों को फ्री राशन दिया जाएगा। सुलतानपुर के जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड का वितरण किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम (दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल) निशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने वाटमाप व पूर्ति विभाग के अधिकारियों को घटतौली रोकने के लिए वितरण के समय निरीक्षण करने की बात कही है। वहीं फिरोजाबाद जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि मंगलवार से राशन का वितरण शुरू किया जाएगा। जुलाई महीने के राशन के लिए गृहस्थी कार्ड धारकों को दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल प्रति यूनिट और अंत्योदय वालों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल प्रति कार्ड मिलेगा। 11 जुलाई से शुरू होकर राशन का वितरण 22 जुलाई तक चलेगा।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

यूपी में फ्री राशन वितरण का रोस्टर जारी, कल से इस तिथि तक बांटा जाएगा फ्री राशन, अंत्योदय वालों को मिलेगा 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल यूपी में फ्री राशन वितरण का रोस्टर जारी, कल से इस तिथि तक बांटा जाएगा फ्री राशन, अंत्योदय वालों को मिलेगा 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 10, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top