यूपी: बलिया में चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे ये नवागत उपजिलाधिकारी महोदय, बैठक कर इन कर्मचारियों को दिया ये कड़ा संदेश, कहीं ये बात
"नवागत उपजिलाधिकारी रवि पासवान ने तहसील कर्मचारियों की बैठक कर आम जनता की समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण करने का दिया निर्देश"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नवागत उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान ने सोमवार को तहसील के कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक कर आम जनता की समस्यायों को मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया। कहा की वरासत के मामले, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहां कि जनसुनवाई के मामलो का तत्काल निस्तारण कर आम जनता के हितों के लिए कार्य करें। कहां कि किसी भी प्रकार की समस्यायों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बताते चलें कि आजमगढ़ में अपनी सेवाएं देकर अब बलिया आए 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी रवि कुमार पासवान देवरिया जनपद के मूल निवासी है। वहीं पत्रकारों से उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार के कार्यों को आम जनता के बीच ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बताया कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे इसके लिए सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं: