अपने पांच साल के बेटे के साथ पत्नी के लिए दर-दर भटक रहा ये डॉक्टर, मां के लिए तड़प रहा मासूम, डॉक्टर पति ने पत्नी को लेकर बताई ये बात
"गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद शनिवार को डीसीपी गंगानगर से मिलकर डॉक्टर ने सुनाया अपना दुखड़ा, अपनी मां के लिए तड़प रहा है बच्चा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
प्रयागराज (ब्यूरो,उत्तर प्रदेश)। प्रयागराज में एक डॉक्टर पति अपने पांच साल के बेटे के साथ पत्नी के लिए दर-दर भटक रहा है। सरायइनायत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद शनिवार को डीसीपी गंगानगर से मिलकर उसने अपना दुखड़ा सुनाया है। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर, सोहासा का रहने वाला केसर प्रताप पटेल पांच सालों से सरायइनायत थाना क्षेत्र के शिवाजी इंटर कॉलेज के पास किराए का कमरा लेकर रह रहा है। मई साल 2017 में उसकी शादी उतरांव की रहने वाली प्रियंका पटेल के साथ हुआ था। उसका पांच वर्ष का बेटा हर्ष पटेल है। केसर प्रताप ने घर में ही फिजियोथेरेपिस्ट क्लीनिक खोल रखा है।
पति केसर प्रताप पटेल का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी प्रियंका को बीएससी और एएनएम डिप्लोमा का कोर्स कराया। 17 जून को उसकी पत्नी घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद वह ससुर सोभनाथ पटेल के साथ सरायइनायत थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। डीसीपी गंगानगर ने खोजबीन कराया तो प्रियंका पुलिस के सामने आकर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाकर साथ में रहने से मना कर दी। पति केसर पटेल का कहना है कि पत्नी को पढ़ा लिखाकर सोचा था कि वह उसके साथ क्लीनिक में सहयोग करेगी। लेकिन वह दूसरे पुरुष के साथ रहने के लिए अपने पति और मासूम बेटे को धोखा दे रही है। सहसों पुलिस चौकी इंचार्ज दयाराम ने बताया कि प्रियंका पटेल ने पति के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है। वहीं उसका छोटा बच्चा हर्ष अपनी मां के लिए तड़प रहा है।
रिपोर्ट- प्रयागराज ब्यूरो डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं: