Left Post

Type Here to Get Search Results !

वाह रे यूपी पुलिस: इस इंस्पेक्टर, दरोगा व हेड कांस्टेबल ने इस सर्राफा व्यापारी से लूटें 50 किलों चांदी, एसपी ने इंस्पेक्टर के घर मारा छापा, फिर

"एक सराफा कारोबारी से पुलिस वालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी, औरैया के सराफा कारोबारी के साथ कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने घटना को दिया अंजाम"

खबरें आजतक Live

कानपुर देहात (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी पुलिस पर एक बार फिर बेहद संगीन आरोप लगे हैं। एक सराफा कारोबारी से पुलिस वालों ने ही 50 किलो चांदी लूट ली। औरैया के सराफा कारोबारी के साथ इस घटना को कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने अंजाम दिया। सराफा कारोबारी की शिकायत पर औरैया एसपी की सूचना के बाद कानपुर देहात एसपी ने गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाल के आवास पर खुद छापा मारा। वह बाइक से इस्पेक्टर के घर पहुंचे और पूरी चांदी बरामद कर ली। मामले में इंस्पेक्टर व दरोगा को औरैया पुलिस को सौंप दिया है, जबकि हेड कांस्टेबल फरार हो गया है। आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। औरैया जिले में एंट्री करते ही स्कार्पियो गाड़ी के पास खड़े चार लोगों ने हाथ देकर गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी रोकने वालों में दो व्यक्ति सादे कपड़े पहने थे, जबकि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहने था और पिस्टल लगाए था। एक सिपाही की वर्दी पहने था। उसके हाथ में कार्बाइन थी। उन लोगों ने सभी के मोबाइल फोन ले लिए। ड्राइवर से कहा कि गाड़ी में बैठो तो ड्राइवर उनकी गाड़ी स्कार्पियो में बैठ गया। ड्राइवर ने बताया कि स्कार्पियो वहां से चली गई। कुछ दूर आगे आगे बसंत पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया। कुछ समय रुकने के बाद ड्राइवर को उतार दिया और गाड़ी औरैया की तरफ चली गई।

ड्राइवर को सभी लोगों के मोबाइल वापस कर दिए। इधर, कारोबारी गाड़ी लेकर अपने मामा के घर औरैया पहुंचा। कुछ देर बाद ही ड्राइवर जगननन्दन भी पहुंचा। फिर उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद औरैया एसपी से गुहार लगाई। एसपी औरैया चारू निगम ने बताया कि वारदात के बाद पुलिसकर्मियों ने बसंत पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया था। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो इससे साफ हो गया कि कानपुर देहात भोगनीपुर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के दरोगा चिंतन कौशिक और दो सिपाहियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी कानपुर के एडीजी जोन आलोक सिंह को दी। एडीजी की सहमति के बाद गुरुवार देर रात एसपी औरैया से जानकारी मिलते ही कानपुर देहात एसपी वीबीजीटीएस मूर्ति ने गुरुवार की देर रात भोगनीपुर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में छापा मारा और चांदी बरामद कर ली। छापा मारने के लिए एसपी खुद बाइक से इंस्पेक्टर के आवास पहुंचे ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दरोगा को हिरासत में लेकर गई, जबकि हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया है। एसपी ने बताया कि औरैया एसपी से मिले इनपुट के बाद देर रात इंस्पेक्टर के आवास से 50 किलो चांदी बरामद हुई है। औरैया टीम मौके पर आ गई थी जो इंस्पेक्टर व दरोगा को ले गई। हेडकांस्टेबल की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों पुलिस वालों के खिलाफ खिलाफ विभागीय करवाई भी शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट- कानपुर ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6