"युवक को साली के साथ इश्क लड़ाना और रंगरलियां मनाना पड़ गया महंगा, उसे साढ़ू ने पकड़ा रंगे हाथ, इसके बाद मंच गया बवाल, साढ़ू ने युवक की जमकर की धुनाई"
खबरें आजतक Live |
शाहजहांपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक को साली के साथ इश्क लड़ाना और रंगरलियां मनाना महंगा पड़ गया। उसे साढ़ू ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बवाल मच गया। साढ़ू ने युवक की जमकर धुनाई। लाठी-डंडे चलने के बाद मामला थाने पहुंच गया लेकिन पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। युवक की साली की ससुराल थाना पूरनपुर के एक गांव में है। वह साली से चोरी छिपे मिलता रहता था। एक सप्ताह पहले युवक अपनी कार से साली संग रंगरलियां मनाने साढ़ू व साली को पत्नी के साथ हरिद्वार ले गया था, जहां उसने दो कमरे लिए थे। रात में साढ़ू के न होने पर युवक साली के साथ रंगरेलियां मनाने लगा। तब तक उसका साढ़ू वहां आ गया। साढ़ू यह देखकर दंग रह गया, लेकिन उसने कमरे पर किसी से कोई भी चर्चा नहीं की और गुस्से का घूंट पीकर रह गया, जिसके बाद युवक सबकों साथ लेकर मेहंदीपुर के बाला जी में दर्शन के लिए गया, लेकिन उसकी निगाहें साली पर टिकी रहीं। रविवार को जब युवक वापस अपने घर आया तो साली और साढ़ू भी साथ में थे। साढ़ू ने गाड़ी से उतरते ही युवक व अपनी पत्नी पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया, जब युवक की पत्नी उसे बचाने आई तो युवक की पत्नी भी मारपीट का शिकार हो गई।
रिपोर्ट- शाहजहांपुर ब्यूरो डेस्क