"पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग से गूंज उठा गाजीपुर, फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल बदमाश समेत चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
खबरें आजतक Live |
गाजीपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग से गाजीपुर गूंज उठा। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथही मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से की गई कई राउंड फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल बदमाश समेत चार को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा बाइक बरामद किया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि भांवरकोल पुलिस को सूचना मिली कि रोहतास जिले से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर कुछ बदमाश इसे बेचने के फिराक में हैं। सूचना के बाद भांवरकोल पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अवथही मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की।
इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश पखनपुरा की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। इसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश के अन्य दो साथी को घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिये गए। कुछ देर बाद बदमाशों का एक साथी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा था। पुलिस को देखा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागने लगा, उसे भी दौड़कर दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश रवि है, जबकि अन्य साथी हरेन्द्र सिंह, सुनील यादव व रघु चौहान हैं। ये सभी बिहार के इटाढी गांव, थाना सिकढौर, जिला बक्सर के रहने वाले हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट- गाजीपुर ब्यूरो डेस्क