"सड़क किनारे नमाज पढ़ने का वीडियो बस में बैठे यात्री सत्येंद्र ने वीडियो बनाकर रोडवेज मुख्यालय को कर दिया ट्वीट, इसके बाद की गई कार्रवाई"
खबरें आजतक Live |
बरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के बरेली में परिवहन विभाग ने चालक और परिचालक पर बड़ी कार्रवाई की है। बरेली से कौशाम्बी जा रही बरेली डिपो की जनरथ एसी बस को धमोरा के पास रोककर चालक और परिचालक ने दो यात्रियों को सड़क किनारे नमाज पढ़वाना शुरू कर दिया। बस मैं बैठे एक यात्री ने इसका विरोध कर नमाज पढ़ने का वीडियो बनाकर ट्वीट कर दिया। देखते ही देखते मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने इस मामले में चालक कृष्ण पाल सिंह को सस्पेंड व परिचालक मोहित यादव की संविदा समाप्त की है। बता दें कि घटना शुक्रवार शाम की है। सेटेलाइट बस अड्डे से ही दो मुस्लिम यात्री रास्ते में नमाज पढ़ने की बात कहकर चढ़े थे। परिचालक ने रास्ते में कुछ यात्रियों को टॉयलेट करने के लिए बस रोकी। दोनों मुस्लिम यात्री भी तुरंत उतरकर सड़क किनारे ही नमाज पढ़ने लगे। सड़क किनारे नमाज पढ़ने का वीडियो बस में बैठे यात्री सत्येंद्र ने वीडियो बनाकर रोडवेज मुख्यालय को ट्वीट कर दिया। इसके बाद कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट- बरेली ब्यूरो डेस्क