"बेहरम पिता ने शराब के नशे में अपने डेढ़ महीने के जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही हो गई मौत, घटना को अंजाम देने के बाद पिता हो गया फरार"
खबरें आजतक Live |
कौशांबी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के कौशांबी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बेहरम पिता ने शराब के नशे में अपने डेढ़ महीने के बच्चे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मां ने पिता के खिलाफ तहरीर दी है। ये घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसारी गांव का है। रवि कुमार का गांव के ही मुस्कान कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने दो साल पहले प्रेम विवाह कर लिया। डेढ़ महीने पहले ही मुस्कान ने एक बेटे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि रवि शराब पीने का आदी था। गुरुवार शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी से भिड़ गया।
इस पर मुस्कान मायके चली गई और रात करीब दस बजे घर लौटी। घर लौटने के बाद एक बार फिर दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर गुस्से में आकर रवि ने पत्नी के हाथ से मासूम बेटे को छीनकर जमीन पर पटक दिया। वहीं मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे को जमीन पर मृत पड़ा देख मुस्कान चीख पड़ी। तभी परिवार और मोहल्ले के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों को देख रवि फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर रवि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि शराब के नशे में युवक ने काम को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ सैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जल्द ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट- कौशांबी क्राइम डेस्क