"पुलिस ने मृतक की सौतेली मां, उसके माता-पिता और एक तांत्रिक को किया गिरफ्तार, वहीं निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा, तंत्र मंत्र का सामान भी पुलिस ने किया बरामद"
खबरें आजतक Live |
अमेठी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के अमेठी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीते रविवार एक चार साल की मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की सौतेली, उसके माता-पिता और एक तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा, तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सौतेली मां ने अपने बच्चे की चाहत में मासूम की बलि चढ़ा दी थी। ये घटना जामो क्षेत्र के रेसी गांव का है। जितेंद्र प्रजापति का चार साल का बेटा सत्येंद्र रविवार की रात घर के सामने आयोजित शादी समारोह कार्यक्रम से लापता हो गया। सोमवार की सुबह उसकी लाश घर से चार सौ मीटर दूर तालाब किनारे नाली में पड़ा मिला। शव पर कई स्थानों पर जलाए जाने के निशान थे। वहीं कुछ ही दूरी पर अगरबत्ती का पैकेट, माचिस और मिट्टी का बनाया खिलौना मिला था। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की की तो बाद में जो पता चला वह मानवता को शर्मसार करने वाला था। बुधवार की सुबह पुलिस ने जितेंद्र की पत्नी रेनू, सास-ससुर और ओझा दयाराम को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर हत्या में बरामद सामान भी बरामद किया।
इस मामले का खुलासा करते हुए एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि मंगरू ने डेढ़ साल पहले अपनी बेटी रेनू की दूसरी शादी जितेंद्र कुमार के साथ कर दी थी। वहीं जितेंद्र की ये दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिससे एक 4 साल का बेटा भी था। शादी के बाद रेनू अक्सर बीमार रहने लगी, जिससे उसका कई बार गर्भपात हो जाता था। इस पर रेनू ने तंत्र-मंत्र करने वाले दयाराम यादव से बात की। तो तांत्रिक ने जितेंद्र के बेटे सत्येंद्र की बलि देने की बात कही। इस पर रविवार की रात करीब आठ बजे रेनू, उसके मां-बाप और दयाराम एक पीपल के पास इकट्ठा हुए। जहां दयाराम ने तंत्र-मंत्र करते हुए अगरबत्ती से जलाने लगा तो मासूम बच्चे चिल्लाने लगा। डर के मारे उन लोगों ने एक पेड़ के आड़ में ले जाकर उसका गला गमछे से कस दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। फिर तंत्रमंत्र करने वाले दयाराम ने बच्चे की दोनों आंखे, एक कान, गाल, कंधा, कोहनी और हाथ की उंगलियां कपूर और चिलम से जला दिया। वहीं कर्मकांड पूरा होने पर लाश को गड्ढे में छिपाकर तीनों बाइक से चले गए। वहीं रेनू अपने ससुराल रेसी चली गई।
रिपोर्ट- अमेठी क्राइम डेस्क
देश में कड़े कानून बनने चाहिए जो भी ऐसा गलत काम करें उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए चाहे वह कोई भी हो किसी भी जाति का हो कोई भी हो कितना बड़ा पदाधिकारी हो इस देश में बहुत अत्याचार हो रहे हैं जिहादी आतंकी जातिवाद गठबंधन वाले मोदी सरकार को गिराने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं गठबंधन वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं कुर्सी के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं ममता बनर्जी अखिलेश यादव राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल ओवैसी जैसे गद्दार लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं सब लोग देख रहे हैं सब लोग जानते हैं फिर भी लोग जातियों में बैठे हुए हैं इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता
ReplyDelete