Left Post

Type Here to Get Search Results !

हद से ज्यादा इस प्रेमी पर भरोसा करना इस युवती पर पड़ा भारी, बिना शादी ही बच्चे को दिया जन्म, फिर प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम

"तीन साल तक बिना शादी युवक के साथ रही, फिर बच्चे को भी दिया जन्म, प्रेमी की बेवफाई से आहत प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, युवती ने परिजनों को बताया था युवक का गलत नाम"

खबरें आजतक Live

अमरोहा (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। हद से ज्यादा प्रेमी पर भरोसा करना एक युवती पर भारी पड़ गया। प्रेमी की बेवफाई के चलते युवती को अब जिंदगी भर का जख्म मिल गया है। युवती बिना शादी के प्रेमी के साथ तीन साल से रह रही थी। इस दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। तीन साल के बाद प्रेमी ने युवती से मुंह मोड़ तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया। युवती के इस कदम के बाद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के हापुड़ जिले के एक गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंध थे। दोनों बीते करीब तीन साल से बिना शादी किए ही हापुड़ में किराए के मकान में साथ रह रहे थे। इस बीच युवती ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन अब तीन साल बाद प्रेमी युवक ने युवती से मुंह मोड़ लिया।

आरोप है कि युवक उसे हापुड़ में किराए के मकान पर छोड़ खुद अपने गांव चला आया और मोबाइल भी बंद कर लिया। परेशान युवती अपने बच्चे को साथ लेकर मायके आ गई और परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। आहत युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी पर परिजनों ने मंडी धनौरा क्षेत्र के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया। फिलहाल युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। एसआई शोकेंद्र सिंह ने तहरीर मिलने पर जांच एवं कार्रवाई करने की बात कही है। गैर समुदाय के युवक संग तीन साल से रह रही युवती ने कभी भी परिजनों को इस बावत सही जानकारी नहीं दी। हमेशा उसने परिजनों को युवक का गलत नाम ही बताया। इस बीच उसकी अपने माता-पिता से लगातार बात भी जारी रही। वहीं अब पूरा खुलासा होने पर युवती के परिजनों के भी होश उड़े हैं।

रिपोर्ट- अमरोहा डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6