"गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने ले लिया 92 लाख रुपये का लोन, जांच में सच्चाई सामने आने पर शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा"
खबरें आजतक Live |
जौनपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जौनपुर में यूनियन बैंक की कजगांव शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोना गिरवी रखकर 92 लाख रुपया जालसाजों ने ले लिया। जांच में सच्चाई सामने आने पर शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार से विवेचना शुरू कर दी गयी है। विवेचक एसएसआई कमलेश कुमार वर्मा की मानें तो मंगलवार को कुछ लोगों से पूछताछ करते हुए साक्ष्य को संकलित किया जा रहा है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। वैसे एक पहलु यह भी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सराफा कारोबारी व ग्राहकों ने सही सोना रखा हो। बैंक के ही किसी अधिकारी ने खेल खेला हो और सारा असली सोना निकालकर नकली सोना वहां पर रख दिया हो। इस पहलु पर भी पुलिस जांच कर रही है। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने लाइन बाजार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शाखा में 17 अगस्त 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक किए गए गोल्ड लोन में 19 गोल्ड लोन फर्जी मिला है। इस मामले में पुलिस ने मनीष कुमार सेठ पुत्र गोपाल सेठ निवासी रिजवी खां कोतवाली, तरुण राजमनि पुत्र सुरेशमणि त्रिपाठी निवासी हिमांशु राजमणि न्यू भगवती सिंह कालोनी लाइनबाजार, श्वेता पत्नी शशांक निवासी उमरपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसके अलावा मनोज गोपाल पुत्र गोपाल सोनी निवासी रिजवी खां नगर, विक्रांत सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ओलंदगंज नगर कोतवाली, शशांक श्रीवास्तव उमरपुर, अजय सोनी निवासी अबीरगढ़ टोला शिवाजी कालोनी आदमपुर नगर कोतवाली, अनूप कुमार सिंह निवासी हुसेनाबाद लाइन बाजार के खिलाफ भी नकली सोना मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक की ओर से नामित सराफा व्यवसायी मनीष कुमार सेठ पुत्र गोपाल सेठ निवासी मोहल्ला रिजवी खां थाना कोतवाली ही बैंक में आने वाले गोल्ड की शुद्धता परखता था। समय-समय पर बैंक में रखे गए सोने की पुन जांच करायी जाती है। उसी के तहत 20 जनवरी 2023 को वंदना ज्वेलर्स के प्रोपाइटर से जांच करायी गयी। पता चला कि 19 गोल्ड जो लोन में गिरवी रखा गया सोना नकली है। नकली सोना रखकर बैंक को धोखा देते हुए 92 लाख 24 हजार 914 रुपया जालसाजों ने ले लिया। इसकी शिकायत 4 फरवरी को जफराबाद थाने में की गयी। लेकिन वहां पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। शाखा प्रबंधक कजगांव ने लाइन बाजार पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट- जौनपुर ब्यूरो डेस्क