"बालू खनन के खिलाफ एडीएम अरुण कुमार मिश्र की अगुवाई में पंहुची प्रशासनिक अमले की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, खनन माफियाओं के खिलाफ सक्रिय हुआ तहसील प्रशासन"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन के खिलाफ एडीएम अरुण कुमार मिश्र की अगुवाई में वुधवार की तड़के सुबह पंहुची प्रशासनिक अमले की टीम ने पांच ट्रेक्टर व ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया। एसडीएम द्वारा की गई इस कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बालू खनन व मिट्टी खनन रोके जाने के दिए गए निर्देश के बाद से ही स्थानीय तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है। सरयू नदी के किनारे चल रहे सफेद बालू के अवैध खनन व्यापार को रोकने के लिए प्रशासनिक अमले ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ज्ञात हो कि सरयू नदी के किनारे कठौड़ा, कुड़ियापुर, लीलकर, सिसोटार, खरीद, डुहा बिहरा गांवों से अवैध रूप से सफेद बालू खनन कर सरकार को लाखों रुपए का चूना खनन माफिया लगा रहे हैं।
इससे एक तरफ सरकार की आर्थिक क्षति होने के साथ ही दूसरी तरफ आम जनता को भी मंहगे दर पर सफेद बालू खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वही हो रहे इस अवैध खनन के कारण सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है। वुधवार की प्रातः उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अरुण कुमार मिश्रा, सीओ सिकन्दरपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम ने कठौड़ा गांव में सरयू नदी के किनारे सफेद बालू लदे 5 ट्रेक्टर व ट्रालियों को पकड़ लिया। मौके से ड्राइवर व मजदूर पुलिस को देखते ही फरार हो गए। पुलिस ने पांचों ट्रैक्टर व ट्राली को सीज कर थाने पर जप्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सीपी यादव भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता