विशेष

सरकारी नौकरी: एनटीपीसी लिमिटेड में इन 300 पदों पर निकली भर्ती, बीई, बीटेक होल्डर्स इस तिथि तक करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल्स

"नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सहायक प्रबंधक के पद पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन, एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत भरें जाएंगे कुल 300 पद"

खबरें आजतक Live

नई दिल्ली (ब्यूरो, भारत)। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने सहायक प्रबंधक के पद पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी के करिअर पेज ntpc.co.in पर भी आवेदन किया जा सकता है। सहायक प्रबंधक पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जून, 2023 तक है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 पदों को भरा जाएगा।

इनमें से 120 पद विद्युत विभाग में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं। वहीं 120 पद यांत्रिक विभाग में सहायक प्रबंधक और शेष 60 पद इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं। उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई, बीटेक 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को E3 ग्रेड के मुताबिक 60 हजार रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये सैलरी मिलेगी। आवेदन करने के लिए एनटीपीसी के ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं। E3 स्तर पर सहायक प्रबंधक के पद के लिए भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। पोर्टल पर रजिस्टर करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

सरकारी नौकरी: एनटीपीसी लिमिटेड में इन 300 पदों पर निकली भर्ती, बीई, बीटेक होल्डर्स इस तिथि तक करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल्स सरकारी नौकरी: एनटीपीसी लिमिटेड में इन 300 पदों पर निकली भर्ती, बीई, बीटेक होल्डर्स इस तिथि तक करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल्स Reviewed by खबरें आजतक Live on मई 24, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top