विशेष

सनसनीखेज वारदात: इस कुंवारी लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, फिर खुद तीसरी मंजिल की खिड़की से बच्चे को फेंक दिया बाहर, जाने पूरी वारदात

"दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके में एक सनसनीखेज वारदात आई सामने, बताया जाता है कि एक अविवाहित युवती ने लोकलाज से बचने के लिए कथित तौर पर अपने नवजात शिशु को खिड़की से फेंक दिया बाहर"

खबरें आजतक Live

नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके में सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने अपने नवजात शिशु को इमारत के शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अविवाहित युवती ने कलंक से बचने के लिए कथित तौर पर बच्चे को फेंक दिया। युवती ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया। युवती नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। युवती ने जय अम्बे अपार्टमेंट में बच्चे को ऊंचाई से फेंका। स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया हैं। युवती की पहचान कर उसके खिलाफ भरतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 302 हत्या एवं 201 अपराध का सबूत मिटाने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसको अस्पताल ले जाया गया है।

रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

सनसनीखेज वारदात: इस कुंवारी लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, फिर खुद तीसरी मंजिल की खिड़की से बच्चे को फेंक दिया बाहर, जाने पूरी वारदात सनसनीखेज वारदात: इस कुंवारी लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, फिर खुद तीसरी मंजिल की खिड़की से बच्चे को फेंक दिया बाहर, जाने पूरी वारदात Reviewed by खबरें आजतक Live on जनवरी 10, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top