Left Post

Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर इस महिला JEN ने राष्ट्रपति के छुए पैर, अब गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

"जेईएन ने तोड़ा तीन लेयर का सुरक्षा घेरा, थाने ले जाकर कर्मचारी को छोड़ा, पूरे मामले को गंभीर मानते हुए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट"

खबरें आजतक Live

नई दिल्ली (ब्यूरो)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान के पाली में हाल के दौरे पर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है, जहां राष्ट्रपति के पाली पहुंचने पर हेलीपैड पर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा तोड़कर एक महिला जेईएन ने राष्ट्रपति के पैर छू लिए। जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। वहीं बताया जा रहा है कि पाली एसपी के निर्देश पर उस दौरा जेईएन को पकड़कर थाने ले जाया गया था, जहां थोड़ी देर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई लिखित रिपोर्ट नहीं लिखी थी। बता दें कि राष्ट्रपति बीते 4 जनवरी को पाली के निम्बली ब्राह्मण गांव में हो रही जंबूरी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां हेलीपैड पर उनकी सुरक्षा में तीन लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। इसी दौरान अचानक एक महिला जेईएन सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छूने करीब पहुंच गई। वहीं पता चला है कि महिला जेईएन को राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने हटाया था और पाली एसपी गगनदीप सिंगला के आदेश के बाद जेईएन को रोहट पुलिस थाने ले जाया गया था, जहां कुछ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

बता दें कि राष्ट्रपति के पैर छूने वाली जेईएन का नाम अंबा सियोल है जो रोहट में जलदाय विभाग में 6 महीने से तैनात हैं। अंबा ने 6 साल पहले नौकरीन जॉइन की थी और वर्तमान में उनकी ड्यूटी जंबूरी स्थल पर पानी व्यवस्था के लिए लगाई गई थी। बीते 4 जनवरी को राष्ट्रपति के पाली पहुंचने पर पहले राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया, जहां राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर आने से पहले त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। बताया जा रहा है कि इस प्रोटोकॉल के तहत उस दौरान वहां सीएम, गवर्नर सहित 8 लोग ही पहुंच सकते थे। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर आईजी पी.रामजी ने मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि यह मामला पुराना हो गया। इसे अब क्यों उठाया जा रहा है। इसके अलावा आईजी ने हेलीपैड पर जो हुआ उसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। इधर पाली एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि जेईएन ड्यूटी हेलीपैड के पास ही थी और वह जलदाय विभाग में जेईएन पद पर काम करती है। ऐसे में वह अचानक उनके पास पहुंच गई थी। एसपी ने कहा कि इसके बाद उनसे पूछताछ भी की गई। लेकिन सरकारी कर्मचारी होने के चलते कोई केस दर्ज नहीं किया गया।

रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6