"युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला आया सामने, हैरत की बात यह है कि यह फोटो खुद युवती के फेसबुक अकाउंट से हुए हैं वायरल"
खबरें आजतक Live |
गाजियाबाद (ब्यूरो)। गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में शादी तय होने के बाद युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि यह फोटो खुद युवती के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुए हैं। पोस्ट में फोटो के साथ युवती का मोबाइल नंबर भी डाला गया है। देशभर से अश्लील कॉल आने पर पीड़िता को इसका पता चला। युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर फोटो वायरल करने का आरोप लगा कविनगर थाने में शिकायत दी है। कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती परिजनों तथा अपने मंगेतर के साथ सोमवार को थाने पहुंची। उसने बताया कि वह अपने नाम से फेसबुक अकाउंट चलाती है। कुछ दिनों से उसके पास देशभर से कॉल आ रही हैं। कॉल करने वाले लोग उससे अश्लील बातें कर रहे हैं। एक कॉलर ने बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट पर उसकी अश्लील फोटो डली हुई है और उस पर मोबाइल नंबर भी लिखा है।
उसने फेसबुक अकाउंट देखा तो उस पर अश्लील फोटो देखकर उसके होश उड़ गए। युवती के मुताबिक, अश्लील फोटो में उसके साथ उसका पूर्व प्रेमी भी है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका फेसबुक अकाउंट उसका पूर्व प्रेमी चलाता था। उसने पूर्व प्रेमी पर फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने युवती के पूर्व प्रेमी को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने पोस्ट डालने से इनकार कर दिया। उसने बताया कि वह युवती के साथ छह साल तक लिव इन में रहा है। उसकी शादी तय होने के बाद उसने युवती से किनारा कर लिया था। उसने बताया कि अगर वह अश्लील फोटो फेसबुक पर डालता तो अपना फोटो सार्वजनिक कर खुद की बदनामी क्यों करता। उसने खुद को निर्दोष बताते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आईडी हैक कर उसे संचालित करने का शक जताया है।
रिपोर्ट- गाजियाबाद डेस्क