"यूपी पुलिस के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, वीडियों में दारोगा साहब थाने में अंदर बैठकर टशन दिखाते हुए आए नजर, दारोगा साहब एक युवक को देख लेने की धमकी देते आ रहें हैं नजर"
खबरें आजतक Live |
कानपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी पुलिस के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में दारोगा साहब थाने में अंदर बैठकर टशन दिखाते नजर आए हैं। दारोगा साहब एक युवक को देख लेने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दारोगा सामने बैठे युवक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते भी दिखे। हालांकि वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दारोगा का टशन भरा वीडियो जब अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है। वायरल वीडियो का "खबरें आजतक Live" पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो वीडियो कानपुर जिले के कल्याणपुर थाने का बताया जा रहा है। वीडियो में जो दारोगा दिख रहे हैं वह कल्याणपुर थाने में तैनात एसएसआई मनोज कुमार पाठक हैं। दारोगा साहब थाने में बैठककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में एसएसआई मारपीट के एक मामले में थाने आए पीड़ित पक्ष की पैरवी कर रहे युवक को उखाड़ देने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वो युवक से कह रहे हैं कि तुम मुझे यहां से उखाड़ नहीं पाओगे पर मैं तुम्हें यहां से उखाड़ कर जाऊंगा। वहीं कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- कानपुर डेस्क