Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया में जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा संजय बैठ जाओ, मेरे मुकुट को तोड़कर बनवा दो किसी गरीब बेटी के पैर का पायल, पढ़ें पूरी विस्तृत खबर

"छठे चरण में शामिल बलिया जनपद के चुनावी माहौल में मंगलवार से आने लगी है गर्माहट, इसकी शुरुआत भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों की जनसभाओं से हुआ शुरू"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शामिल बलिया जनपद के चुनावी माहौल में मंगलवार से गर्माहट आने लगी है। इसकी शुरुआत भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों की जनसभाओं से हुआ है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंसीबाजार में स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रांगण में निवर्तमान विधायक व प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा व सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने 21 किलो वजन की माला पहनाकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मंच पर आने के बाद बहुजन समाज पार्टी के पूर्व में जिलाध्यक्ष रहे, विधानसभा क्षेत्र के सिवानकला गांव निवासी सत्येंद्र राजभर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। वह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के समर्थन के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सत्येंद्र राजभर के बारे में अपने संबोधन में जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सत्येंद्र राजभर जमीन से जुड़े नेता है और आज इन्हें कहीं न कहीं यह महसूस हुआ है कि प्रदेश और देश का भला सिर्फ भाजपा की सरकार में है।

इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ देने का फैसला किया है, जिसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देते हुए ढ़ेरों धन्यवाद देता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के दौरान निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव उनके बगल में खड़े थे, जिस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि संजय खड़े क्यों हो बैठ जाओ। चिंता न करो तुम चुनाव जीत रहे हो। आम जनता का भारतीय जनता पार्टी के प्रति आत्मविश्वास बता रहा है कि यहां की जनता रिकॉर्ड तोड़ मतों से आपको विजई बना रही है। सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नें हमेशा देशहित व भारत माता का सर हमेशा ऊंचा रखने की दिशा में काम किया हैं। पाकिस्तान व चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अगर नाग पंचमी पर सांप को दूध पिलाकर पूजना जानते हैं, तो सांप के अक्रामक होने व काट लेने पर हम उसका माथा भी कुचलना जानते हैं। हमने भारत माता का सिर कभी झुकने नहीं दिया और जब भी किसी ने भारत माता के शीष को झुकाने की कोशिश की तब तब हमने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसी भी धर्म जाति की राजनीति नहीं की हमने हमेशा देश हित की राजनीति की है। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा के साथ की, जिसके बाद जनसभा में बागी बलिया व भृगु बाबा की जय के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। निवर्तमान विधायक संजय यादव के विकास कार्यों का बखान करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बलिया जिला अंतर्गत सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का पहला ऐसा क्षेत्र है जहां पर सिर्फ 300 करोड़ का कार्य सड़क निर्माण में लगाया गया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि धारा 370 व राम मंदिर मुद्दे को कांग्रेस की सरकार नासूर की तरह पाल रही थी, जिसे 56 इंच के सीने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए नासूर बने इन मुद्दों को दृढ़ शक्ति के साथ सुलझाने का काम किया। कहा कि जिस इच्छाशक्ति के साथ नरेंद्र मोदी व आदित्यनाथ योगी की सरकार ने काम किया है, अगर यही इच्छा शक्ति अन्य पार्टियां भी दिखाई होती तो आज हमारे भारत देश की तस्वीर कुछ और होती। कहा कि जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करता था तब 2007 में मैंने संजय यादव को इस क्षेत्र में भेजा था। तब लोगों को लग रहा था कि यह भी कोई बबुआ टाइप आदमी है। लेकिन आज आप लोगों को पता चल गया होगा कि संजय यादव बबुआ नहीं बल्कि विकास कार्यों के प्रति समर्पित जमीन से जुड़े एक नेता है, जिसने अकेले अपने सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड रुपए सड़क निर्माण की सौगात दी है। अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुनः संजय यादव को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील किया। रक्षामंत्री के संबोधन के बीच एक युवक चिल्लाने लगा कि भर्ती निकालो, भर्ती निकालो, जिस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बहुत सारी भर्तियां प्रभावित हुई है।

पर बहुत जल्द नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बीच उस युवक ने अखिलेश यादव जिंदाबाद का भी नारा लगाया, जिसके बाद प्रशासन व भाजपा समर्थकों ने उसे दबोच लिया। यह दृश्य देखकर रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी उस लड़के को हाथ न लगाएं और कोई कार्यवाही न करें। उसके मन में कुछ बात व वेदना होगी जो उसने कह दिया। इसके बाद भाजपा समर्थकों व पुलिस प्रशासन ने उक्त लड़के को छोड़ दिया। धार्मिक धरोहरों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने भारतीय संस्कृति को बचाने व अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु कोई भी बड़े कदम नहीं उठाए। देश को नरेंद्र मोदी के रूप में पहला एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम किया है, जिसका जीता जागता उदाहरण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व अयोध्या श्री राम मंदिर है। रक्षा मंत्री के संबोधन के उपरांत ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक डी.एन. सिंह ने एक चांदी का मुकुट पहनाकर रक्षा मंत्री का स्वागत किया, जिसके बाद रक्षा मंत्री ने यह कहते हुए मुकुट को लौटा दिया कि किसी गरीब बिटिया की शादी में इस मुकुट को तुड़वा कर उसके पैरों का पायल बना कर मेरी तरफ से उसे सप्रेम भेंट कर दिया जाए। कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस करूंगा कि मेरे माथे का मुकुट किसी गरीब बेटी के पैर में पायल बनकर छनके। इस दौरान आयोजित जनसभा में मुख्य रूप से मंत्री श्रीकांत शर्मा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, रवि राय, संजय जायसवाल, प्रयाग चौहान, सत्येंद्र राजभर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन अरविंद कुमार राय ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6