Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस ट्रांसफार्मर को लेकर इस नगर के नगरवासियों ने मतदान का किया बहिष्कार, ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं का लगा नारा

"ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोशित नगर वासियों ने 'ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर किया प्रदर्शन"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। पांच वर्षो से चली आ रही ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी नही होने पर आक्रोशित नगरवासियों ने गुरुवार को अपने बस्ती मे बैनर लगाकर प्रदर्शन करते हुए वोट का बहिष्कार किया, जो कस्बा सहित पूरें क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना रहा। प्रदर्शनकारियों ने सपा नेता हरिद्वार यादव के लाग मनाने के बाद भी नही माने। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्षो पहले से कस्बे के पंचायत भवन, डफाली मुहल्ला, धोबी मुहल्ला व अगरधत्ता मुहल्ला मे लो बोलटेज आ रहा था। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग पर पांच वर्ष पहले पूर्व सांसद रहें भरत सिंह ने इस बस्ती के लोगो के लिए 25 केवीए का ट्रांसफर दिया और उसी समय से ट्रान्सफर आकर रखा गया है, जिसको लगाकर चालू करने के लिए जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों के दरवाजे खटखटाये गये उसके बाद भी ट्रांसफर नही लगा। दर्जनो बार बिजली विभाग में जाने पर जगह नही होने की बात कह टाल जाते थे। राजस्व विभाग के पास जाने पर जमीन नही होने की बात कह टाल देते थे। इन दोनो विभाग के बीच वर्षो पहले आया ट्रांसफार्मर वैसे ही पड़ा हुआ है और नगरवासी लो वोल्टेज का दंश झोल रहें है तथा माह बिजली बिल दे रहें है। लोगों का कहना है कि पंखा चलाना तो दूर की बात है।

मोबाइल भी चार्ज करने के लिए भी लोगों को बस्ती से दुर जाना पडता है, जिसको लेकर हम नगरवासियों को मजबूरी मे वोट का वहिष्कार करना पड़ रहा हैं। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुचे सपा सुभासपा प्रत्यासी के भाई हरिद्वार यादव भी मौके पर पहुंच कर लाख मनाने के प्रयास के बाद भी नही माने। बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद भी कोई निष्कर्ष नही निकलने पर सपा नेता ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मै आश्वासन देता हूं कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवा देगे। उस के बाद भी प्रदर्शनकारी "ट्रांसफार्मर नही तो वोट नही" का बैनर उतारने व हटाने के लिए राजी नही हुए। इस दौरान मौके पर विनोद लाल श्रीवास्तव, सन्तोष वर्मा, अजय वर्मा, बब्लू लाल श्रीवास्तव, विमलेश वर्मा, विपिन तिवारी, अशोक कनैजिया, अंकुर श्रीवास्तव, तनवीर आलम, हँसनाथ वर्मा, सुनील वर्मा, गोरखनाथ वर्मा, जाहिद हुसैन, अशोक गुप्ता, छोटे लाल रावत, संजय राम, प्रमोद कुमार, अशोक गोंड़, सुरेश लाल श्रीवास्तव, कपूर चन्द, रिंकू राम, शमशाद अहमद, वकील अहमद, अनिल शर्मा, प्रिंस श्रीवास्तव, धर्मात्मा पासवान, दौलतिया देवी, श्रीभगवान शर्मा, दीना नाथ वर्मा सहित दर्जनो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6