"विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान किया तेज, जय विजय अभियान के तहत सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक आज आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में चलाएंगे जनसंपर्क अभियान"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे ही विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क अभियान को तेज धार देना शुरू कर दिया है। इस चुनावी माहौल में कोई भी उम्मीदवार मतदाताओं को साधने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं करना चाहतें। इसी क्रम में विधानसभा सिकन्दरपुर के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव भी विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा का दौरा कर मतदाताओं को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान कर मतदाताओं से पुनः प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने और भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव द्वारा वृहद स्तर पर चलाए जा रहे जय विजय अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क करने के क्रम में 6 फरवरी दिन रविवार को निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव विधानसभा क्षेत्र के रूपवार, बनकट, जिगिड़सर, रामगढ़, रामनगर, टिकापुर व अहरौली आदि गांवों में जय विजय अभियान के तहत जनसम्पर्क कर आम जनता जनार्दन से आशिर्वाद मांगेंगे।
बताते चलें कि निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव द्वारा 3 फरवरी से ही बड़े पैमाने पर जय विजय अभियान चलाया जा रहा है। जय विजय अभियान के जानकारी देते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने बताया कि आम जनता के बीच मोदी व योगी सरकार के प्रति आम लोगों में विश्वास और भरोसा बढ़ा है। कहा कि क्षेत्र में मिल रहा अपार जनसमर्थन इस बात की ओर इशारा करता है कि क्षेत्र की जनता पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विरोधियों पर निशाना साधते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि विरोधी दलों व उनके उम्मीदवारों के पास कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे लेकर वह आम जनता के बीच जा सके और अपनी उपलब्धि बता सके। कहा कि सिर्फ क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर चल रही हैं। विरोधी पार्टियों के दावों के मद्देनजर निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव नें कहा कि विरोधी दल के प्रत्याशी क्षेत्र में आम जनता को दिग्भ्रमित कर वोट हथियाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को 3 मार्च को जरूर सबक सिखाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता