"वृहद स्तर जय विजय अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क करने के क्रम में भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने विधानसभा क्षेत्र के रूपवार, बनकट, जिगिड़सर, रामगढ़, रामनगर, टिकापुर व अहरौली आदि गांवों में जनसम्पर्क कर आम जनता जनार्दन से मांगा आशिर्वाद"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। चुनावी दंगल मे ताल ठोक रहें फूलों व खुशबूओं की नगरी कहे जाने वाले सिकन्दरपुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव नें रविवार को वृहद स्तर जय विजय अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क करने के क्रम में विधानसभा क्षेत्र के रूपवार, बनकट, जिगिड़सर, रामगढ़, रामनगर, टिकापुर व अहरौली आदि गांवों में जनसम्पर्क कर आम जनता जनार्दन से आशिर्वाद मांगा। इस दौरान जिगिड़सर गांव मे आयोजित एक नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम मे लगभग 5 दर्जन महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की सरकार में महिलाओं व बालिकाओं के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करतें हुए महिलाओं को पूर्ण रूप से सशक्त करने का काम किया है। आज प्रदेश व देश में महिलाएं पहले की अपेक्षा अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है। इस दौरान निवर्तमान विधायक को भाजपा प्रत्याशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से पुनः कमल खिलाने की अपील करते हुए लोगों से आशीर्वाद भी मांगा।
इस दौरान उपस्थित जन समुदाय ने एक स्वर में निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव को आश्वस्त किया कि सिर्फ सिकन्दरपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में सिर्फ कमल ही कमल खिलेगा। इस बीच सिकन्दरपुर की यही पुकार संजय यादव फिर एक बार का नारा भी बुलंद होता रहा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के घुरी बाबा का टोला व नेमा का टोला गांव निवासी कमलेश यादव व दयानन्द वर्मा अपनें समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने दोनों लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा फूलों की नगरी में दुबारा कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया। बताते चलें कि निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव द्वारा 3 फरवरी से ही बड़े पैमाने पर विधानसभा क्षेत्र में जय विजय अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में मिल रहे अपार जनसमर्थन से गदगद निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि आम जनता के बीच मोदी व योगी सरकार के प्रति आम लोगों में विश्वास व भरोसा बढ़ा है।
कहा कि क्षेत्र में मिल रहा अपार जनसमर्थन इस बात की ओर पूरजोर इशारा करता है कि क्षेत्र की जनता पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध व संकल्पित है। विरोधियों पर जुबानी हमला बोलते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि विरोधी दलों व उनके उम्मीदवारों के पास कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे लेकर वह आम जनता के बीच जा सके और अपनी जन सेवाओं की कोई भी उपलब्धि बता सके। कहा कि सिर्फ क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर चल रही हैं। विरोधी पार्टियों द्वारा किए जा रहे तमाम दावों के मद्देनजर निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव नें कहा कि विरोधी दल के प्रत्याशी क्षेत्र में आम जनता को दिग्भ्रमित कर बरगलाने व सिर्फ़ वोट हथियाने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को 3 मार्च को जरूर सबक सिखाएगी। कहां की सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति मिल रहा अपार जनसमर्थन इस फूलों की नगरी में दोबारा एक नया इतिहास रचेगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता