Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: द होराइज़न के संस्थापक स्व० बृजेन्द्र नारायण सिंह की प्रतिमा का इस विधायक नें किया अनावरण, जीवन वृतांत पर हुई चर्चा

"द होराइजन स्कूल के प्रांगण में स्व: विजेंद्र नारायण की मूर्ति का अनावरण कर वक्ताओं ने उनके जीवन वृतांत व उनके योगदानों पर की चर्चा"

खबरें आजतक Live

गड़वार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र स्थित "द होराइज़न" स्कूल के संस्थापक श्री बृजेन्द्र नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को ससमारोह किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सीनियर डायरेक्टर अभय नारायण सिंह, डायरेक्टर विजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक श्री एस० सिंह, प्रशासिका अलका शर्मा व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रतिमा को माल्यार्पण कर अनावरण किया। इस अवसर पर श्री लहरी सिंह ने अपने उद्बोधन में स्व० श्री बृजेन्द्र नारायण सिंह उर्फ़ 'लल्लू बाबू' के द्वारा समाज जीवन में किये गए विभिन्न सत्कार्यों की चर्चा की। इस क्रम में ही उनकी योजना से शिक्षा जगत में 'द होराइज़न' के नाम से स्थापित किये गए सी० बी० एस० ई० द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय द्वारा किये जा रहे ज्ञानदान प्रकल्प की चर्चा की। यह विद्यालय समाज जीवन को शिक्षित व संस्कारित कर भारत के लिए अनुशासित भावी पीढ़ी के निर्माण के प्रयास में कार्यरत अग्रणी संस्थान है। यहाँ शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानदान के माध्यम से समाज सेवा ही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह व समाज के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में लहरी सिंह, कृपा शंकर, सुभाष सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अक्षय कुमार सिंह, राकेश सिंह, विनीत सिंह, अजय कुमार सिंह व ओमप्रकाश राजभर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासिका अलका शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन रानी यादव व तृप्ति ने किया।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6