"निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने मन चंगा तो कठौती में गंगा, जैसे दोहे लिखकर समाज को राह दिखाने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उपस्थित होकर उन्हें किया नमन"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बुधवार को भारतीय संस्कृति के परिचायक संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाई गई। इसी क्रम में निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के चेतन किशोर, बसारिखपुर, पन्दह, हथौज, गढ़मलपुर, हरिपुर, उचवार, हुसेनपुर, दुलार राय का पुरा, फिरोजपुर, भागीपुर, बिजलीपुर, रसड़ी गांव में आयोजित श्री संत शिरोमणी रविदास जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर संत शिरोमणि रविदास के तैल चित्र व प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान आयोजित जयंती कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, जैसे दोहे लिखकर समाज को राह दिखाने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उपस्थित होकर उन्हें नमन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
कहां कि निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि एवं संत शिरोमणि रैदास (संत रविदास) उन महान पुरुषों में से एक है, जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके द्वारा गाए दोहों और पदों से आम जनता का उध्दार हुआ। अत्यंत सहृदयी स्वभाव के रैदास को संत कबीर का समकालीन भी माना जाता है। वो भी कबीर की ही भांति कर्म को ही महत्ता देते थे। जात-पात आदि से कोसो दूर रहते थे और लोगों को भी यही सीख देते थे। उनके भक्ति गीतों ने भक्ति आंदोलन पर एक स्थायी प्रभाव भी छोड़ा था। उन्होंने उपस्थित लोगों से संत शिरोमणि रविदास जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को अपने अंदर समाहित करने की अपील की। संत रविदास जयंती कार्यक्रमों के समापन के उपरांत निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव नें नवानगर में त्रिदेव शक्ति केंद्र मंडल पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत कर बैठक को संबोधित कर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नवानगर शोभन राजभर, विधानसभा प्रभारी सीपी सिंह व जिला कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र सिंह की गरिमामई उपस्थिति में निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव नें सभी बूथ अध्यक्षों को फूल माला व अंग वस्त्र भेंट कर सभी को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोच ईमानदार काम दमदार, फिर एक बार योगी सरकार, फूलों की नगरी करे पुकार संजय यादव फिर एक बार का नारा भी बुलंद किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता