विशेष

यूपी: यें सड़क बनी हीं नहीं, सड़क पर फैला हैं कीचड़, उसी सड़क का उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ से कर दिया लोकार्पण, फिर अफसरों ने लगा दी शिलापट्टिका

"चार किमी संपर्क मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए  23 लाख रुपये की स्वीकृत की गई थी धनराशि, लेकिन नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य, सड़क का कर दिया गया लोकार्पण"

खबरें आजतक Live

मथुरा (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जनपद के सौंख क्षेत्र के गांव नगला बेरू में जिस सड़क का निर्माण तक नहीं हुआ, उसका लोकार्पण उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लखनऊ में बैठे बैठे कर दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गांव में विगत दिनों सड़क के लोकार्पण की शिलापट्टिका भी लगा गए।इसे लेकर ग्रामीणों में बड़ें पैमाने पर आक्रोश व्याप्त है। भाजपा के मंत्रियों और पदाधिकारियों ने आचार संहिता लगने से पहले लोकार्पण एवं शिलान्यासों की झड़ी लगा दी। लखनऊ में बैठे बैठे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने उस सड़क का लोकार्पण भी कर दिया, जो बनी ही नहीं। सड़क के लोकार्पण की पट्टिका यही बयान कर रही है। शिला पट्टिका में सांसद हेमा मालिनी और विधायक कारिंदा सिंह का नाम भी अंकित है।

नगला बेरू में चार किमी संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य के लिए सरकार द्वारा 23 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी, अभी तक यहां मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है और लोकार्पण हो भी गया। गांव नगला बेरू को जाने वाले मार्ग पर बारिश के चलते जलभराव हो गया है। विगत दिनों लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बिना मरम्मत कार्य के लोकार्पण की पट्टिका लगा गए। गांव के निवासी लक्ष्मन सिंह, मुकेश सिंह, तेज सिंह, सत्यपाल, अजय, देवराज, महावीर सिंह, डॉ. बनबारी सिंह आदि ने सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री से मांग की है। मथुरा के लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सनसवीर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले लोकार्पण नहीं हो सकता है। शिला पट्टिका बनाने में कोई गलती हुई होगी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंत्री जी ने लोकार्पण व शिलान्यास किया था।

रिपोर्ट- मथुरा डेस्क

यूपी: यें सड़क बनी हीं नहीं, सड़क पर फैला हैं कीचड़, उसी सड़क का उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ से कर दिया लोकार्पण, फिर अफसरों ने लगा दी शिलापट्टिका यूपी: यें सड़क बनी हीं नहीं, सड़क पर फैला हैं कीचड़, उसी सड़क का उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ से कर दिया लोकार्पण, फिर अफसरों ने लगा दी शिलापट्टिका Reviewed by खबरें आजतक Live on जनवरी 10, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top