"सिकन्दरपुर थानार्गत मालदह चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे नें ग्राम पंचायतों में बैठक कर ग्राम प्रधानों से कानून का सौ फ़ीसदी पालन सुनिश्चित कराने की कही बात"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद चुनाव आयोग व पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश के क्रम में सोमवार को मालदह चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे नें विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनाटार, बघुड़ी, मालदह, तिलौली व कुंडीडीह ग्राम पंचायतों में सभी बूथों का निरीक्षण कर ग्राम प्रधानों व ग्राम वासियो के साथ बैठक कर सभी बूथों का विस्तार पूर्वक समीक्षा किया। इस दौरान चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे नें कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। ग्राम प्रधानों का ध्यान आकृष्ट करते हुए चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि किसी भी तरह का कोई भी संदिग्ध व अराजकता फैलाने वालों पर विशेष नजर रखे, अफवाहों पर ध्यान न दे, किसी भी प्रकार का लालच कोई भी दे रहा हो या डरा धमका रहा है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने हेतु निर्भीक होकर अपना मतदान जरूर करे। क्षेत्र में संदिग्ध व असामाजिक व्यक्ति कही भी दिखे तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सके। कहां की हर हाल में कानून का सौ फ़ीसदी पालन करना सुनिश्चित कराया जाएगा। अपील किया की चुनाव आयोग से जो भी नियम व कानून जारी किये गए हैं। उसका सभी लोग ईमानदारी के साथ पालन करें। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर हे० का० वकील सिंह, हे० का० अजय चौधरी, ग्राम प्रधान टुन टुन राय, राजेश कुमार, राजू गुप्ता, मुक्तेश्वर मौर्य, कैलाश श्रीवास्तव, आशुतोष, सेराज अहमद, अभय नारायण यादव व संतोष कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता