Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: थाने पहुंच फूट-फूटकर रोने लगे यें बसपा नेता, पार्टी पर लगाया टिकट के बदलें 50 लाख मांगने का आरोप, सियासी गलियारों में मची खलबली

"चरथावल विधानसभा क्षेत्र में बसपा की तरफ से उम्मीदवारी के लिए टिकट न मिलने पर रो पड़े अरशद राणा, कहा टिकट के लिए 50 लाख मांगे जा रहे हैं अब तक दे चुका हूँ 4.5 लाख"

खबरें आजतक Live

मुजफ्फरनगर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बसपा से कथित तौर पर टिकट के दावेदार मुजफ्फरनगर के नेता अरशद राणा ने टिकट न मिलने पर बहुजन समाज पार्टी पर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने पार्टी पर टिकट के बदले 50 लाख रुपये मांगे जाने की बात कही है। हाल ही इस मामले में उनका एक रोते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें वे टिकट न मिलने पर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल विधान सीट पर टिकट बटवारे को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है, दरअसल शहर के कोतवाली थाने पर टिकट खरीद-फरोख्त को लेकर वसूली करने का मामला दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता अरशद राणा ने बसपा की तरफ से चरथावल विधान सीट का टिकट न मिलने पर कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूट कर रोयें। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बसपा प्रभारी ने उनसे टिकट के नाम पर 50 लाख रुपये की मांग की है। बसपा नेता अरशद राणा ने कोतवाली थाने पहुंचकर अपने ही पार्टी के नेता व पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन के खिलाफ लाखों रूपए वसूली करने के मामले में तहरीर दी है।

शिकायत दर्ज कराने के दौरान बसपा नेता अरशद राणा ने कोतवाली थाना इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोया और उन्हें चेताया भी कि अगर इस मामले में उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे। बसपा नेता अरशद राणा ने कहा कि मैं पार्टी के लिए पिछले 24 सालों से लगातार काम कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए चरथावल विधान सभा सीट पर बतौर उम्मीदवार उन्हें साल 2018 में ही बसपा ने औपचारिक रूप से टिकट देने की घोषणा कर दी थी। अब जब टिकट बटवारे का काम किया जा रहा है तो इस दौरान अरशद राणा बसपा पदाधिकारियों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं। मगर पार्टी की तरफ से कोई वाजिब जवाब नहीं मिल पाया है। इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा कि अब उनसे टिकट के बदले 50 लाख रुपये की मांग की गई है। इसके एवज़ में पहले ही बसपा नेता अरशद राणा ने चरथावल सीट पर बसपा का उम्मीदवारी टिकट पाने के लिए करीब साढ़े 4 लाख रुपये दे चुके हैं।

रिपोर्ट- मुजफ्फरनगर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6