"भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री प्रयाग चौहान व सिकन्दरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी आयु की कामना करते हुए हवन का किया आयोजन"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय जल्पा मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री प्रयाग चौहान व सिकन्दरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी आयु की कामना करते हुए हवन का आयोजन किया। इस दौरान सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता हवन में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना किए। इस दौरान मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता डब्ल्यू, पिछड़ा मंडल मोर्चा अध्यक्ष लाल बचन शर्मा, बजरंगी चौहान, एससी एसटी मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक बबलू बहार आदि मौजूद रहे। हवन पूजन के उपरांत पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब जिला महामंत्री प्रयाग चौहान व सिकन्दरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होना बहुत बड़ा मामला है। प्रथम दृष्टया यह साफ है कि पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा के मामले में घोर लापरवाही बरती गई है। कहां की इस मामले में निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे आगे कभी इस तरह की बड़ी गलती ना हो। वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता डब्ल्यू ने कहां की पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा मामले पर जिस तरह बदले की भावना के साथ काम किया है, वह देश के लिए चिंता का विषय है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता