Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: सपा के इस पूर्व विधायक नें जनचौपाल कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर बोला तीखा हमला, कहीँ यें बातें

"पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने शनिवार को स्थानीय कस्बा के बीकाभगत के पोखरे पर आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर साधा निशाना"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। प्रदेश सरकार की गलत नीतियो के चलते समाज का कोई भी तबका संतुष्ट नही है। हत्या, बलात्कार, अपहरण व लुटपाट जैसी घटानाओ की बाढ़ सी आ गयी है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे महगाई व रोजगारी से गरीब जनता का जीना दुश्वार हो गया है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने शनिवार को स्थानीय कस्बा के बीकाभगत के पोखरे पर आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के जनता को झुठे वादे करने वाली निक्कमी सरकार से भला नही होने वाला। प्रदेश मे सुशासन लाने के लिए इस निक्कमी सरकार को उखाड फेकने के लिए लामबंद होना पडेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो मैं बलिया में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का सतत प्रयास करूंगा। समाजवादी पेंशन जो पहले मिल रहा था उसको चालू कराया जाएगा। छात्र-छात्राएं पूण रुप से सुरक्षित रहेंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के जमाने में जो भी कार्यक्रम संचालित थे। उसको पुनः संचालित कराने का कार्य करूंगा।

आप सभी लोगो का हर क्षेत्र में सहयोग व आशिर्वाद मिल रहा है। आने वाले विधानसभा के चुनाव में सभी लोग मिल कर समाजवादी पार्टी को जिताये और दोबारा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये। उक्त अवसर पर अनिल गुप्ता, रामेश्वर यादव, रोहित यादव, रामअशीष गौतम, अखिलेश यादव, महगू राय, यादवेन्द्र सिह यादव, अच्छेलाल शर्मा, ठाकुर प्रसाद, विनय गुप्ता, पिन्टु शर्मा, पंकज गुप्ता, दिनेश राजभर, पारस गुप्ता, उमेश राम, टुनटुन गुप्ता, मुन्ना शर्मा, रफत गाधी, संजय गुप्ता, मनोज शर्मा, राजकुमार गुप्ता, जितेन्द्र गोड़, जमालुद्दीन खान, अरविंद यादव, प्रदीप गोड़, ददन यादव, छठठू राजभर, रामदश यादव, नईम खान, विरेंद्र राम, श्रीनिवास यादव, राधेरमण तिवारी, सन्तोष यादव, अखिलेश यादव, लीलापत्ति राजभर, सुनिल आदिवासी, मु०फैजी, श्यामबिहारी राजभर, नागेंद्र राजभर, गोरख यादव, सुरेश राजभर, अच्छेलाल यादव व प्रदीप गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान नईम अख्तर एवं संचालन बिजय शंकर यादव ने किया।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6