Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस पूर्व विधायक के घर हुई भीषण चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, इस दूसरे आरोपी को भेजा जेल, आइए जाने क्या हुआ बरामद

"क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक भगवान पाठक के घर हुई भीषण चोरी कांड का किया पर्दाफाश"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर मे आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करतें हुए क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार मिश्रा नें पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत सिकन्दरपुर पुलिस नें शनिवार को बलिया मार्ग पर स्थित गांधी इंटर कॉलेज के समीप से आलोक सोनी उर्फ गणेश उर्फ ऋषि पुत्र शिवजी प्रसाद निवासी मोहल्ला बड्ढ़ा सिकन्दरपुर को नकदी व सोना के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक के घर हुई भीषण चोरी का पर्दाफाश करते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 19.08 ग्राम सोने का गलाया हुआ टुकड़ा व नगद 2140 रूपये बरामद किया गया है। बताया कि बरामद सोना व नगदी पूर्व विधायक भगवान पाठक का है। बताया कि क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र व हमराहियों के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी हुई है।

बताते चलें कि वाहन चेकिंग के दौरान मार्ग से गुजर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोक कर गहन तलाशी लिया तो उसके पास से 2 हजार 140 रुपया नकद एवं 19.08 ग्राम सोना बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आलोक सोनी ने स्वीकार किया कि उक्त रुपया व सोना पिछलें दिनों पूर्व विधायक भगवान पाठक के घर हुई चोरी का एक हिस्सा हैं। विदित हो कि पूर्व विधायक भगवान पाठक के घर हुई भीषण चोरी के मामले में सिकन्दरपुर पुलिस ने पहलें ही मुखबिर की सूचना पर 18 दिसंबर को चोरी कांड के मुख्य आरोपी सिद्धार्थ तिवारी उर्फ लखन पुत्र सुदामा तिवारी निवासी धनेश्वर नगर कॉलोनी मोहल्ला मिल्की सिकन्दरपुर को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में मुख्य आरोपी द्वारा बताए गए ठिकाने से पुलिस ने चोरी के पैसे से खरीदी गई नई मोटरसाइकिल मॉडल हीरो एक्सट्रीम, 50 के 100 नोट, चार सफेद धातु के सिक्के, 2 जोड़ी पुरानी पायल व एक बिछिया बरामद किया था।

वही शनिवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी आलोक सोनी को भी गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप यादव व कांस्टेबल सन्तोष चौधरी शामिल रहें। ज्ञात हो कि पूर्व विधायक भगवान पाठक के घर हुई भीषण चोरी के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। वही लोग पुलिसिया कार्यप्रणाली को भी सीधा सीधा निशाना बना रहे थे। लोगों का कहना था कि जब जनप्रतिनिधी ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता के लिए पुलिस से क्या उम्मीद की जा सकती है। भीषण चोरी का मामला पूर्व विधायक से जुड़ा हुआ था। इसलिए पुलिस पर विभिन्न प्रकार का दबाव भी था। आम लोग तक पुलिस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे थे कि क्या सिकन्दरपुर पुलिस पूर्व विधायक के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा कर पाती है या नहीं। लेकिन शनिवार को पुलिस द्वारा इस भीषण चोरी कांड का पर्दाफाश किए जाने के बाद आम लोग सिकन्दरपुर पुलिस की इस मामले में बढ़-चढ़कर तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इन दिनों पुलिस की हनक थोड़ी कमजोर हुई है, जिसके चलते अपराधी अपराध को अंजाम दे दे रहें हैं। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि क्या सिकन्दरपुर पुलिस अन्य मामलों में भी इसी तरह की तेजी दिखायेंगी।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6