Left Post

Type Here to Get Search Results !

जबरदस्ती शराब पिलाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, गला घोंटकर किया हत्या का प्रयास, युवती को जख्मी जख्मी छोड़ आरोपी हुआ फरार

"द्वारका सेक्टर-9 के सिल्वर पैलेस होटल में युवक ने नौकरी का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने इस मामले में होटल मैनेजर को किया गिरफ्तार"

खबरें आजतक Live

नई दिल्ली (ब्यूरो, क्राइम)। देश की राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका साउथ इलाके में नौकरी का झांसा देकर एक युवती को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ होटल में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात का विरोध करने पर पीड़िता का गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इसके बाद आरोपी ने अपने लोहे के भारी कड़े से उसके चेहरे पर वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जख्मी हालत में युवती को होटल में छोड़कर फरार हो गए। युवती ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। बाद में अपनी लाइव लोकेशन पुलिस को शेयर की। इसके बाद पुलिस जख्मी युवती तक पहुंची। होटल के दरवाजे को तोड़कर युवती को दूसरी मंजिल से बचाया गया। बाद में उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में द्वारका साउथ थाना पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने, सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, गंभीर चोट पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने, आपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर होटल के मैनेजर संजय कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस मुख्य आरोपी अंकित सेहरावत की तलाश कर रही है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल कर रही है। वहीं द्वारका जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता सपना 25 वर्ष (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ द्वारका इलाके में रहती है। वह सेल्स गर्ल की नौकरी करती है। उसे किसी अच्छी नौकरी की तलाश थी। पिछले दिनों अंकित सेहरावल नामक युवक उसे मिला और उसने सपना को अच्छी नौकरी दिलवाने का वादा किया। आरोप है कि शनिवार शाम को आरोपी ने सपना को कॉल कर मिलने के लिए कहा। दोनों बीकानेर स्वीट्स पर मिले। इसके बाद रात करीब 8 बजे आरोपी अपनी बाइक पर बिठाकर पीड़िता को सेक्टर-9 के पास सिल्वर पैलेस होटल ले गया। वहां पीड़िता ने होटल में अंदर जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि होटल में उसे सब जानते हैं, उसकी मां खुद एक पुलिस ऑफिसर है। वह बस नौकरी की बात करवाने होटल में आया है। आरोपी सपना को दूसरी मंजिल पर ले गया। वहां रूम नंबर-202 में पहुंचने पर आरोपी ने पीड़िता को जबरन शराब पिलाई।

विरोध करने पर उसकी पिटाई की। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी ने अन्य लोगों की मदद से उसका गला भी घोंटने का प्रयास किया। बाद में अपने कड़े से पीड़ित पर हमला कर उसे लहू-लुहान कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। सपना की हालत देखकर होटल का बाकी स्टाफ भी वहां से फरार हो गया। जाते समय आरोपी होटल का दरवाजा भी बंद कर फरार हो गए। सपना ने कॉल की। इसके बाद अपनी लोकेशन शेयर की। मौके पर पहुंची पुलिस को सपना के चिल्लाने की आवाज तो आ रही थी, लेकिन होटल का दरवाजा बंद था। दरवाजे को तोड़कर सपना को दूसरी मंजिल से उतारा गया। इसके बाद पीसीआर की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया। छानबीन के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आशंका जता रही है कि वारदात में होटल के स्टाफ की भी मिली भगत थी। इसलिए इसमें सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं जोड़ी गई हैं।

रिपोर्ट- संतोष शर्मा, उप संपादक क्राइम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---