Left Post

Type Here to Get Search Results !

वाह रे सरकार: पीएम मोदी के इस सभा में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी, दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने के लिए यूपी सरकार देगी दो हजार बसें

"पीएम की सभा के लिए 2 लाख की भीड़ जुटाने के लिए सरकार देगी 2 हजार बसें, एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रिप पर फाइटर जेट उतारेगी एयरफोर्स"

खबरें आजतक Live

सुल्तानपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सुल्तानपुर में 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी की सभा में शामिल होने के लिए करीब 2 लाख लोगों को लाया जाएगा। इतने लोगों को लाने-ले जाने के लिए सुल्तानपुर के DM ने 2 हजार बसें उपलब्ध कराने को कहा है। सुल्तानपुर के DM की तरफ से रोडवेज के प्रबंध निदेशक को बसों का इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा गया है, यानी सरकारी खर्च से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। बसों पर खर्च होने वाली रकम का भुगतान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण करेगा। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक को 2 हजार बसें उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में भीड़ को जनसभा स्थल तक ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ के प्रबंध निदेशक से 2 हजार बसें मांगी हैं। इसके लिए 70% बसें सुल्तानपुर से, जबकि बाकी की 30% अंबेडकर नगर और अयोध्या से भेजी जानी हैं। बसों की रकम का भुगतान UPEIDA करेगा। रवीश गुप्ता ने बताया कि बसों की मांग जरूर की है, लेकिन यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी UPEIDA करा रहा है।

इसलिए भुगतान भी वही करेगा, हालांकि राजस्व क्षति पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अयोध्या मंडल के आरएम परिवहन निगम एसपी सिंह ने बताया कि 400 किमी तक एक दिन का एक रोडवेज बस का खर्च करीब 24 हजार रुपए होता है। इस हिसाब से देखा जाए तो बसों के आवागमन में करीब 5 करोड़ का खर्च आएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है। लोकार्पण के लिए तारीख तय हो गई है। इसके कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रहीं हैं। यूपीडा के चीफ अनिल पांडेय का कहना है कि, जो भी जिलाधिकारी के माध्यम से बसों की डिटेल आएगी, उसका पेमेंट होगा। विभाग को पेमेंट करना एक सतत प्रक्रिया है। डीएम जो भी भेजेंगे, उसका पेमेंट होगा। यूपीडा कोई भी पेमेंट डायरेक्ट नहीं करता है। इस दौरान एयर मार्शल आरजे डकवर्थ, एवीएसएम, वीएसएम, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मंडल डॉ. कवींद्र प्रताप सिंह, डीएम रवीश गुप्ता, एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ अतुल वत्स सहित यूपीडा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने निरीक्षण किया। पीएम नरेंद्र मोदी का 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 10 नवंबर तक यह शासन को हस्तांतरित हो जाएगा। इसके बाद वायुसेना एयर स्ट्रिप पर 12 या 13 नवंबर को लड़ाकू विमानों को उतार कर ट्रायल करेगी।

रिपोर्ट- सुल्तानपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6