"शुक्रवार की देर शाम हुई एक दुस्साहसिक घटना में एक युवक ने एक 22 वर्षीय लड़की पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से किया जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा है जख्मी लड़की का इलाज"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव मेंं शुक्रवार की देर शाम हुई एक दुस्साहसिक घटना में एक युवक ने एक 22 वर्षीय लड़की पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सुसंगत धारा के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया है। उधर जख्मी लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के एक ब्यक्ति के यहां बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के बॉसदेवपुर गांव निवासी राजू सिंह पुत्र स्व जनार्दन सिंह की शादी हुई है। बड़े भाई के ससुराल की वजह से जनार्दन सिंह का छोटा पुत्र दीपक कुमार सिंह का अक्सर वहां आना जाना लगा रहता था। इस दौरान अपने भाई की साली से उस ने एक तरफा प्यार करना शुरू कर दिया। इस दौरान अवसर पा कर दीपक ने भाई के ससुराल वालों से उनकी साली से अपनी शादी का प्रस्ताव रख दिया।
पर लड़की के साथ ही उसके माता पिता ने भी दीपक के साथ अपनी लड़की की शादी करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दीपक काफी खिन्न रहता था। शुक्रवार की देर शाम को अचानक दीपक अपने भाई के ससुराल जमालपुर आया और अपने भाई के ससुराल वालों के आवासीय झोपड़ी में घुस कर मौका देख भाई की साली पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दीपक द्वारा अचानक किये गए हमला से परिवार वाले घबरा गए और तत्काल ही उसे पकड़ कर काफी धुनाई के बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव कुछ देर में ही हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पीड़ित परिवार वालों ने दीपक को पुलिस के हाथ में सौंप दिया। वही सिकन्दरपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर के दीपक को न्यायालय के लिए चालान कर दिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता