विशेष

बलिया: सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के इस नहर में बाइक सहित मिला आर्मी के इस जवान का शव, दिवाली की छुट्टियों में आर्मी जवान आया था अपने घर

"शनिवार की अलसुबह ही नहर में एक बाइक व एक युवक शव मिलने से पूरें इलाकें में फैली सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बालूपुर मार्ग पर गांग किशोर गेट के समीप शनिवार की अलसुबह ही नहर में एक बाइक व एक युवक शव मिलने से पूरें इलाकें में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह भोर में गांग किशोर गेट के समीप नहर में एक बाइक व शव देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उसी में से किसी ग्रामीण ने पुलिस को इस घटना की मोबाइल फोन से सूचना दे दिया। घटनास्थल पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त करवाया तो उस युवक की पहचान थाना क्षेत्र के नेमा का टोला निवासी दीना यादव के 32 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई। परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे, जो जैसा था उसी हालात में घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ें। बताते चलें कि सुनील यादव आर्मी के जवान थे, जिनकी तैनाती जम्मू में थी, वो दीपावली की छुट्टी में 2 नवंबर को ही अपनें घर आए हुए थे। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक सवार आर्मी का जवान असंतुलित होकर गाड़ी समेत नहर में जा गिरा तथा तत्कालीन कोई सहायता न मिलने से नहर के पानी में ही अपना दम तोड़ दिया। बताया कि मृत जवान के शरीर व बाइक पर किसी भी तरह के चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं। कहां कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

बलिया: सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के इस नहर में बाइक सहित मिला आर्मी के इस जवान का शव, दिवाली की छुट्टियों में आर्मी जवान आया था अपने घर बलिया: सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के इस नहर में बाइक सहित मिला आर्मी के इस जवान का शव, दिवाली की छुट्टियों में आर्मी जवान आया था अपने घर Reviewed by खबरें आजतक Live on नवंबर 06, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top