Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: किसान फोर्स द्वारा इस नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना, यें हैं मुख्य मांग

"किसान फोर्स द्वारा संगठन के संस्थापक अखिलेश सिंह के अगुवाई में नगर पंचायत कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन हुआ शुरू"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों को लेकर किसान संगठन किसान फोर्स द्वारा संगठन के संस्थापक अखिलेश सिंह के अगुवाई में नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। इनके समर्थन में शनिवार को बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं धरना स्थल पहुंचे। धरना को संबोधित करते हुए अखिलेश सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को जनहित के मुद्दे से संबंधित मांग पत्र किसान फोर्स द्वारा डीएम को सौंपा गया था। उसी के समर्थन में नगर पंचायत के ईओ कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरु किया गया है। उन्होंने नगरपंचायत के ईओ पर आरोप लगाया की उनके द्वारा नगर पंचायत बनने के बाद आज तक कोई भी विकास कार्य नही कराया गया। आमजन की सहुलियत व लाभ के लिए शासन स्तर से संचालित एक भी योजनाओं का लाभ किसी जरूरतमंद को नही दिलाया गया है। उन्होने शासन व नगरपंचायत से मांग किया कि शौचालय आवास का अधूरा कार्य अविलंब पूरा कराया जाय। महिला सशक्तिकरण के लिए घरेलू रोजगार को बैंकिंग सिस्टम से व्यवस्था किया जाय।

नगर क्षेत्र के सामुदायिक अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति के साथ अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, खून जाँच व पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था तत्काल कराया जाय। जल जमाव से मुक्ति के लिए ईओ कार्यालय द्वारा जल निकास के लिए बड़े नाले के निर्माण के लिए हो चुके टेंडर के बाद भी उसका निर्माण कार्य किन कारणों से शुरु नही हुआ। इसे सार्वजनिक किया जाय और नाला निर्माण का कार्य तुरंत शुरू किया जाय। बीका भगत के पोखरे की सौन्दर्यीकरण के लिए बजट आने के बाद भी कार्य क्यों नही शुरु हुआ। इस कार्य को जल्द पूरा किया जाय। नगर क्षेत्र में महीनों से बंद सफाई आदि का कार्य तत्काल शुरु कराकर सड़क किनारे महीनों से पड़े कूड़े को तत्काल हटाने की मांग की। लोंगो के जरूरी कार्य सुचारू ढंग से संपादित हो इसके लिए ईओ को प्रतिदिन कार्यालय पर उपस्थित रहने की मांग भी की गयी। इसके साथ ही न० पं० में मनमाने तरीके से गैर जनपद के लोगों को नियुक्त किये जाने का विरोध जताया और स्थानीय लोगों के नियुक्ति की मांग की। बताते चले कि शनिवार को देर शाम तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी धरनारत लोगों से वार्ता करने नही पहुंचा था।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6