"वरिष्ठ भाजपा नेता व नगवां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय नें ग्राम सभा जजौली के युवाओं को दंगल प्रतियोगिता का बेहतरीन आयोजन करने के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता व नगवां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जजौली में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सुदूर क्षेत्रों से दंगल में प्रतिभाग करने आये हुए पहलवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान भाजपा नेता रवि राय नें ग्राम सभा जजौली के युवाओं को दंगल प्रतियोगिता का बेहतरीन आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में अखाड़े व दंगल जैसे परम्परागत खेल हमारें समाज से विलुप्त होतें जा रहें हैं। ऐसे समय में इस तरह के परम्परागत खेलों का आयोजन करना बहुत ही काबिले तारीफ़ हैं। कहा कि दंगल जैसे खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है, कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आज के आधुनिक युवाओं में भी परम्परागत खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता