"बागपत जिले के बरनावा बस स्टैंड पर सिपाही ने अवैध तमंचे से की कई राउंड फायरिंग, लोगों मे मची भगदड़, पुलिस हिरासत में आरोपी सिपाही"
खबरें आजतक Live |
बिनौली (बागपत, उत्तर प्रदेश)। शराब के नशे में धुत सादी वर्दी में एक सिपाही ने अवैध तमंचे से बागपत जिले के बरनावा बस स्टैंड पर कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे वहां लोगों मे भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिनौली पुलिस ने उक्त सिपाही को हिरासत मे लिया। बताया जाता है कि सिपाही दाहा गांव का रहने वाला है और एक भाजपा सांसद का गनर है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को बरनावा बस स्टैंड पर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर सादी वर्दी में कंधे पर सरकारी कारबाइन लिए नशे में धुत सिपाही ने अचानक अवैध तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसने दो फायरिंग हवाई और दो सड़क के बीच में की। फायरिंग होते ही बस स्टैंड पर भगदड़ मच गई। उसी समय दाहा रोड से गश्त कर बाइक से लौट रहे बरनावा चौकी के दो पुलिसकर्मियों ने उक्त सिपाही को मौके से ही दबोच लिया।
पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में 12 बोर का एक और तमंचा, 8 कारतूस के अलावा 303 बोर के 5 कारतूस मिले। आरोपी सिपाही ने अपना नाम रवि राणा पुत्र ओम कुंवर राणा निवासी दाहा और खुद को एक भाजपा सांसद का गनर बताया है। इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी बिनौली संजय सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस बदायूं पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात है और पुलिस लाइन से ही वीआईपी की सुरक्षा में ड्यूटी पर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत 3 नवंबर को घर आया था और आज वापस जा रहा था। सिपाही की पत्नी भी नोएडा महिला थाने में आरक्षी है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर सीएचसी पर मेडिकल कराया। वहीं सिपाही के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।
रिपोर्ट- बागपत क्राइम डेस्क