Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी विधानसभा चुनाव: बंगाल में खेला होबे के बाद अब यूपी में खदेड़ा होबे, अखिलेश यादव के साथ महापंचायत रैली में बोले ओमप्रकाश राजभर

"ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव ही बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री, सरकार बनी तो घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक होगा माफ"

खबरें आजतक Live

हलधरपुर (मऊ, उत्तर प्रदेश)। ओम प्रकाश राजभर ने मऊ में भागीदारी महापंचायत में कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के साथ रैली में ओपी राजभर ने कहा कि बंगाल में 'खेला होबे' हुआ था तो यूपी में 'खदेड़ा होबे'। राजभर ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सरकार बनी तो घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपना दिखाया की चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा, आज महंगाई के कारण चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी चल नहीं पा रही है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है? क्या हालत कर दी जनता की। अखिलेश यादव जी ने कहा जब कोरोना जैसी महामारी आई तब सरकार ने बेसहारा छोड़ दिया सरकार ने मदद नहीं की। इससे पहले ओपी राजभर ने कहा कि यूपी के लोग बीजेपी की विदाई के इंतजार में हैं। राजभर ने लोगों से कहा कि जब नेता वोट मांगने आए तो महंगाई पर सवाल करें। यूपी की जनता महंगाई से निजात चाहती है।

महापंचायत रैली को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने एक के बाद एक कई वादे भी किए। उन्हाेंने कहा कि अखिलेश सरकार बनने पर गरीबों का फ्री इलाज, गरीबों का फ्री में इलाज का कानून पास कराएंगे। पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की करेंगे। गृह जिलों के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी सभी पुरानी सरकारी पेंशन बहाल कराएंगे। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा देंगे।। पूरे उत्तर प्रदेश को शिक्षित करने का लक्ष्य,जो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा उनको जेल भेजेंगे। भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्उद्दीन ओवैसी बुधवार 27 अक्तूबर को मऊ में होने वाले राजभर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस बारे में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस बारे में एआईएमआईएम नेतृत्व को कोई जानकारी नहीं दी गई है।

न ही इस कार्यक्रम के बारे में उनकी पार्टी के किसी नेता को आमंत्रित ही किया गया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि पार्टी के प्रमुख ओवैसी बुधवार को मुजफ्फरनगर में शोषित वंचित समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। एक तरफ ओमप्रकाश राजभर मऊ में महापंचायत कर रहे होंगे तो दूसरी तरफ असदुद्दीन औवेसी मुजफ्फरनगर में । वह मदीना चौक के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे। औवेसी ने इस बार गठबंधन कर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी। उनकी पार्टी के द्वारा मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक मुस्लिम बाहुल्य सीट बुढ़ाना व मीरापुर सीट पर प्रत्याशी उतारने के संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं। जिस इलाके में उनकी सभा रखी गई है वहां पर जरा सी घटना होने पर भी सैकड़ों लोग एकत्र हो जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी सभा में भी अच्छी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

रिपोर्ट- मऊ डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image
    Image     Image     Image    

--- Top Headlines ---