"श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वाधान में संचालित रामलीला कमेटी के संयोजकत्व में 45 वें संगीतमय रामलीला के तेरहवें दिन कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध के सजीव मंचन नें मोहा सबका मन"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत के श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वाधान में संचालित रामलीला कमेटी के संयोजकत्व में स्थानीय लोगों द्वारा मंचित 45 वें संगीतमय पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन में तेरहवें दिन की श्री रामलीला दिनांक 23 अक्टुबर 2021 दिन शनिवार को हुआ, जिसमें कुम्भकरण का युध्द परमगति प्राप्ती, मेघनाद का द्वितीय युध्द, रामजी का नागपाश बन्धन, मेघनाद वध, श्रीराम लक्ष्मण की महिमा का लिखकर वर्णन, सुलोचना रावण संवाद, सुलोचना मन्दोदरी संवाद, राम की सेना मे सुलोचना का आगमन, मेघनाद के सिर का हंसना, अहिरावण रावण का संवाद, श्रीराम लक्ष्मण हरण, हनुमान जी द्वारा खोज, हनुमान मकरध्वज संवाद व अहिरावण वध आदि का सजीव मंचन किया गया। तेरहवें दिन की रामलीला के मुख्य प्रायोजक रूबी मैरिज हॉल रतसर के प्रो० फैयाज अहमद रहें। रामलीला कमेटी द्वारा इनका पुष्प माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत भी किया गया। रामलीला मंच पर भगवान श्रीराम लक्ष्मण हनुमान के प्रतीक पात्रों की विधिवत आरती के बाद रामलीला मंचन का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर फैयाज अहमद ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचन्द्र जी का आदर्श जीवन दर्शन अनुकरणीय है। जिस प्रकार भगवान राम ने सभी छोटे से छोटे लोगों को इकट्ठा करके एक बड़ी सेना निर्माण किया और असत्य पर सत्य की जीत हुई। उसी प्रकार हमें उनके जीवन से यह सीखना चाहिए कि कोई व्यक्ति छोटा और बड़ा नहीं होता है।
इस बीका भगत प्राचीन रामलीला में गंगा जमुनी तहजीब आज से ही नहीं बहुत पहले से ही परिलक्षित होती है। सभी लोग भाईचारे व आपसी मिल्लत सहयोग के साथ रामलीला का आयोजन करते है, जो आज की आधुनिक समाज के लिए एक अच्छा मिशाल है। उन्होंने आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं व हार्दिक बधाईयां भी सभी लोगों को दिया। व्यास वीरेंद्र तिवारी द्वारा रामायण की चौपाइयों का संगीतमय मधुर पाठ भी किया गया। बेन्जू वादक संतोष भारती, नाल वादक मदन राय,, जोड़ी वादक धीरज राजभर ने वाद्ययंत्र से साथ दिया। साथ ही अजय, वंटी, अनिल मन्नु ने अपने नृत्यकला से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। बाँस बल्लियों से बैरीकेटिंग कर महिला पुरूष दर्शको के बैठने की उचित व्यवस्था भी रही। मंच का संचालन विजय शंकर यादव, पार्श्व संचालन व रुप सज्जा मुन्नालाल श्रीवास्तव व चन्दन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम देर रात्रि 12:30 बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकी रतसर के कांस्टेबल तथा होम गार्ड के जवान कार्यक्रम के अंत तक सर्तकता व निगरानी बनाये रखें। बीका भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह, मदन यादव ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी लोगों का मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे रुबी मैरिज हॉल के प्रो० फैयाज अहमद सहित समस्त सम्माननीय रामलीला दर्शक जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय