"रतसर टंडवा मार्ग से पकड़ी मिश्रौली तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण आम लोगों को आवागमन में बहुत सारी कठिनाइयों का करना पड़ रहा हैं सामना"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के रतसर टंडवा मार्ग से पकड़ी मिश्रौली तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण आम लोगों को आवागमन में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बनें जगह-जगह गड्ढों में जल जमाव होने से लोगों का आना-जाना तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों का भी सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। ज्ञात हो कि एक मात्र यही सड़क है जो समूचे क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लगभग 12 गांवों के लोग का आवागमन प्रभावित हो रहा है। प्रतिदिन यहां से सैकड़ों दोपहिया चारपहिया वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। सरकार द्वारा आए दिन विकास के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं इसके बावजूद भी जमीनी स्तर पर चित्र में समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास के पहिए को इस सड़क तक ना पहुंचने के बारे में पूछने पर समाजसेवी विजय कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के यहां भी क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी। सड़क की मरम्मत को लेकर दर्जनों गांव में शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय